7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bollywood के सीरियल kissers ,जो हर फिल्म में देते हैं हॉट सीन

बॉलीवुड में किसिंग सीन के लिए भले ही अपनी पहचान इमरान हाशमी ने बनाई हो लेकिन अब उनसे कई बॉलीवुड एक्टर्स किस करने की एक्टिंग में माहिर हैं।

3 min read
Google source verification
anushka_shrma_deepika.jpg


बॉलीवुड में फिल्मों को सफल बनाती है फिल्म की कहानी उनके किरदार और रोमांच। बॉलीवुड में बहुत से अभिनेता ऐसे हुए है जो ऑनस्क्रीन रोमांस तो छोड़ो अभिनेत्री को किस तक नहीं करते तो वहीं बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अपनी हर फिल्म किसिंग सीन देते नजर आते हैं। बॉलीवुड ऐसे अंतरंगी पलों को समेटने में कभी पीछे नहीं रहा। और किस्स की बात करें तो कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म फितूर में भी इस जोड़े का हॉट किस सीन चर्चा में रहा था, जिसने सोशल मीडिया को तब से लेकर अब तक पंगु बना रखा है, चाहे फिल्म निर्माता इसे स्क्रिप्ट की जरूरत कहें या प्रचार प्रचार के लिए सिर्फ एक उपकरण, स्मूच हमेशा हमारी फिल्मों का एक अभिन्न अंग रहा है, जो अक्सर प्रेमियों के बीच जुनून को व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। इमरान हाशमी की कोई भी फिल्म हो, उनकी हर फिल्म में किस सीन तो होता ही था। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी एक्टर एक्ट्रेस है जिनके किस फिल्म में चर्चा का विषय बनी।


शाहरुख खान और कैटरीना कैफ

रोमांस के बादशाह ने अपनी सभी फिल्मों में हमेशा 'नो-किसिंग' नियम का पालन किया है, शाहरुख ने यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म जब तक है जान के लिए अपनी पवित्र प्रतिज्ञा तोड़ दी। शाहरुख ने को-स्टार कैटरीना को स्मूच करते हुए कई महिलाओं और पुरुषों के दिलों की धड़कनें समान रूप से बढ़ा दी थीं। ओह यार! हम यहां वीडियो में शाहरुख की गहरी रोमांटिक निगाहों को नहीं देख सकते हैं।


सैफ अली खान और करीना कपूर खान

रियल लाइफ के पति पत्नी कपल ने सभी को कुछ सीरियस किसिंग गोल दिए। करीना और सैफ के कामुक चुंबन, उसके बाद करण जौहर की कुर्बान के लिए एक बहुत ही भाप से भरा प्रेम-निर्माण दृश्य, ने मीडिया में हलचल मचा दी।

अनुष्का और रणबीर

अनुष्का और रणबीर के लिप-लॉक ने बॉम्बे वेलवेट में अपने सुपर-हॉट सीन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑनस्क्रीन कपल ने सीन में करीब एक मिनट तक एक-दूसरे की जमकर धुनाई की।

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन

धूम 2 के लिए ऐश्वर्या और ऋतिक के भावुक लिप लॉक ने इंडस्ट्री में काफी सनसनी मचा दी थी। चुंबन को कामुकता, रोमांस और प्यार के साथ स्वाद से पैक किया गया था। हालाँकि, बच्चन के साथ स्मूच नीचे नहीं गया, क्योंकि ऐश उस समय अभिषेक को डेट कर रही थी।

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम

पूजा भट्ट की कामुक थ्रिलर के लिए जॉन और बिपाशा ने लगभग यह सब बंद कर दिया था। उस समय रिलेशनशिप में थे इस जोड़े ने अपने हॉट अंदाज से सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी है। और सेक्स देवी और हैंडसम हंक के बीच का जुनून बस अतुलनीय है, क्या आप सहमत नहीं हैं?

यह भी पढ़ें- सलमान खान के घर में हुई कोरोना वायरस की एंट्री, इतने छोटे बच्चे को कोविड ने बनाया अपना शिकार

इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता

किसिंग सीन की बात करना और इमरान हाशमी का जिक्र न करना सही नहीं होगा। बॉलीवुड के 'किसिंग किंग' ने अपने लिप लॉक क्रॉनिकल्स की शुरुआत मर्डर से की, लेकिन आशिक बनाया आपने के तनुश्री के साथ इस धमाकेदार सीन ने उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग दिया। इधर इमरान काम पर हैं, जरा उनकी लगन तो देखिए यार!

यह भी पढ़ें- प्यार नहीं बल्कि सिर्फ पैसे के लिए हुई ये Bollywood एक्ट्रेस की शादियां?