
Bollywood Updates: हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो अभय देओल के साथ फेदरवेट मुक्केबाज दिवंगत विली पेप पर बेस्ड एक स्पोट्र्स बायोपिक 'पेप' बनाने जा रहे हैं। लियोनार्डो अपने प्रोडक्शंस के तहत बायोपिक का निर्माण करेंगे, जो देओल के कनाडा स्थित ब्लिसपॉइंट एंटरटेनमेंट और सिंगापुर की गोल्डन रेशियो फिल्म्स के साथ मिलकर काम करेगा। फिल्म कनेक्टिकट में पेप के होमटाउन में प्रोडक्शन में जुटी है। स्टीव लोफ की कहानी को रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित करेंगे।
हॉरर फिल्म से की शुरुआत
अभय और निर्माता रतन जिनवाला ने 2019 में ब्लिसपॉइंट एंटरटेनमेंट शुरू की थी। इसी कंपनी ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। गोल्डन रेशियो के सहयोग से, कंपनी हॉरर फिल्म 'सन' बना चुकी है। लियोनार्डो की कंपनी 'द रेवेनेंट' और 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' बना चुकी है।
Published on:
16 Oct 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
