6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varun Dhawan Birthday: नाइट क्लब में बेची शराब, सलमान खान मारना चाहते थे थप्पड़, दिलचस्प है स्टोरी

Varun Dhawan Birthday: फेमस एक्टर वरुण धवन को क्लब में शराब तक बेचनी पड़ी थी। एक्टर को सलमान खान ने भी धमकी दी थी। आइये जानते हैं वरुण धवन के बारे में ये अनसुने किस्से...

2 min read
Google source verification
वरुण धवन आज मना रहे अपना 37वां जनमदिन

वरुण धवन आज मना रहे अपना 37वां जनमदिन

Varun Dhawan Birthday: फेमस डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में कई वो काम किए जो शायद ही उनके फैंस जानते होंगे। वरुण धवन ने नाइट क्लब में शराब भी बेची है। उस समय कोई नहीं जानता था कि क्लब में काम करने वाला लड़का एक सुपरस्टार बन जाएगा।

वरुण धवन ने पहली बार किया था शाहरुख खान की फिल्म में काम  (Varun Dhawan Birthday) 

वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था, उनका पालन-पोषण एक पंजाबी परिवार में हुआ है। वरुण धवन ने छोटी उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था। वरुण धवन जब लंदन पढ़ाई के लिए गए तो उन्होंने वहां पार्ट टाइम जॉब करना शुरू किया। वरुण नाइट क्लब में शराब बेचकर पैसा कमाते थे। वरुण जब मुंबई आए तो उनके पिता डेविड धवन चाहते थे कि बॉलीवुड में उन्हें काम पिता की वजह से नहीं, अपनी मेहनत पर काम मिले। इस वजह से वरुण धवन ने बतौर असिस्टेंट काम की शुरुआत की। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में डेब्यू से पहले वरुण धवन शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम कर चुके हैं।

वरुण धवन को दी थी सलमान खान ने धमकी (Varun Dhawan Birthday Story)

वरुण धवन अब एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में सलमान खान ने भी एक बार एक्टर को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। खुद वरुण धवन ने इंटरव्यू में बताया था कि वह एक फिल्म के ट्रायल के लिए कहीं गए थे, जहां उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई। दोनों एक्टर की यह पहली मुलाकात थी। वरुण ने सलमान खान को उस समय अंकल कह दिया। सलमान खान ने कहा कि अंकल नहीं सलमान भाई बोलो, नहीं तो थप्पड़ मार दूंगा। आज के बाद मुझे अंकल बोला तो मैं ये नहीं देखूंगा कि तुम किसके बेटे हो। मुझे अंकल नहीं भाई बोलना।