
Ashish and Elli (Source- Instagram Official)
Ashish Chanchlani: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने अब अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार कर लिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
शनिवार को आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे एली को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। एली के हाथ में फूल है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है। इस प्यारी तस्वीर के साथ आशीष ने लिखा- “फाइनली”
पोस्ट शेयर करने के बाद आशीष के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी। कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए।
अभिनेता पुलकित सम्राट ने दो हार्ट इमोजी के साथ "बधाई हो" कमेंट किया। एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "हे भगवान। क्या तुमने सच में यह पोस्ट किया था?"
किसी ने लिखा, "भगवान करे ये रिलेशन अच्छा चले।"
कई अन्य यूजर्स ने लिखा, "राधे भैया गए काम से"।
इस साल की शुरुआत में आशीष चंचलानी और एली अवराम के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं। फरवरी में हुए एले लिस्ट 2025 इवेंट में दोनों को एक साथ देखा गया था, जिससे उनके डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गई थीं।
काम की बात करें तो एली हाल ही में फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं। इससे पहले वह 2023 में 'गणपथ' और 2022 में 'गुडबॉय' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वहीं, आशीष चंचलानी अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म "एकाकी" का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों का तड़का देखने को मिलेगा। यह फिल्म ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। इसमें काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी अहम किरदार निभाएंगे।
Published on:
12 Jul 2025 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
