OMG! बोनी कपूर ने अक्षय कुमार को मारा ताना, कहा- 'आधे दिन करेंगे काम, लेकिन पैसे पूरे चाहिए'
नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 12:58:11 pm
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय (Akshay Kumar) की गिनती कामयाब एक्टरों में की जाती है। इन्हें इनके अनुशासन के लिए जाना जाता है। ये अपनी फिल्मों की शूटिंग सिर्फ और सिर्फ 25-30 दिनों में कर लेते हैं और बचा हुआ समय पने परिवार के साथ बिताते हैं। अब इसपर बोनी कपूर ने तंज कसा है।


boney kapoor indirect dig at akshay kumar for wrapping films in 25 30 days
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गिनती उन एक्टरों में होती है जो अपने नियमों के बहुत पाबंद हैं। ये काफी कम समय में फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं। हालांकि इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जो साल में या दो साल में एक फिल्म लाते हैं, वहीं अक्षय की एक साल में चार फिल्में आ जाती हैं। इसी को लेकर अब बोनी कपूर ने बिना उनका नाम लिए उनपर तंज कसा है।