Alia Bhatt की एक्टिंग के आगे नहीं टिक पाए Ranbir Kapoor! सोशल मीडिया पर ऐसा है 'Brahmastra' का पहला रिव्यू
Published: Sep 08, 2022 12:10:48 pm
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर लोग काफी समय से वेट कर रहे हैं, जो आज खत्म हो गया। फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका रिलीज से पहले ही पहला रिव्यू भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है।


Alia Bhatt की एक्टिंग के आगे फीके पड़े Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। फिल्म की लाखों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं। फैंस का इंतजार आज खत्म होने को है। ये फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में कल यानी 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है, जिसको हिंदी भाषा समेत कई और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी राय और नागार्जुन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।