29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Photography Day : एक्टिंग के साथ फोटोग्राफी में भी माहिर हैं सेलिब्रिटीज

एक्टर-सिंगर से फोटोग्राफर बनें सेलिब्रिटीज, पत्रिका प्लस के जरिए अपनी खींची बेस्ट फोटोज को किया शेयर ...

2 min read
Google source verification
Jasmin Bhasin, Mrinal Jain, ravindra upadhay

Jasmin Bhasin, Mrinal Jain, ravindra upadhay

19 अगस्त को दुनियाभर में World Photography Day के तौर पर मनाया जाता है। पत्रिका प्लस राजस्थान ऐसे सेलिब्रिटीज से रूबरू करवा रहा है, जो अपनी एक्टिंग से पहचाने जाते हैं लेकिन आज ये एक्टर नहीं फोटोग्राफर बनकर अपनी पसंदीदा फोटोज के साथ सामने आए हैं। दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में क्लिक की गई फोटोज को न केवल साझा किया है, बल्कि अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं।

रवीन्द्र उपाध्याय, बॉलीवुड सिंगर
जब भी कुछ अलग दिखता है या दिल को सुकून देता है, उसे मैं कैमरे में उतारने का प्रयास करता हूं। मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं। हाल ही दिल्ली गया था, वहां सड़क पर तिरंगे बेचते हुए महिला और वहां के माहौल ने अट्रेक्ट किया। इसी को मैंने अपने मोबाइल में कैद किया। मैं प्रकृति से भी प्रेम करता हूं और लोगों को पर्यावरण बचाने का मैसेज भी देता रहता हूं, ऐसे में जब भी मॉर्निंग वॉक पर निकलता हूं, प्रकृति की फोटो क्लिक करके लोगों से शेयर करता हूं।Jasmin Bhasin, Mrinal Jain,

आस्था चौधरी, केसरीनंदन फेम एक्ट्रेस
अंकोरवाट कंबोडिया का मंदिर है, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक माना जाता है। मंदिर का आर्किटेक्चर और बादलों का अंदाज अट्रेक्ट करने वाला था, ऐसे में यह फोटो क्लिक किया। 12वीं शताब्दी में यह मंदिर बौद्ध मंदिर में परिवर्तित हो गया था। काले बादलों के बीच यह फोटो मेरी सबसे प्रिय है। फोटोग्राफी से मन को शांति और मेरे परफॉर्मेंस में नई दिशा मिलती है।

मृनाल जैन, उतरन फेम एक्टर
तनजानिया जब घूमने गया था, तब वहां वाइल्ड लाइफ सफारी की थी। जानवरों और नेचर के बीच के संवाद को फोटोज में क्लिक करने का प्रयास किया था। इन फोटोज में योगा स्टाइल की भी झलक नजर आती है। जब भी समय मिलता है, मैं फोटोग्राफी के लिए निकल जाता हूं।

जैसमीन भसीन, एक्ट्रेस
फोटोग्राफी से जुड़ाव कॉलेज के समय से रहा है। जब भी नई जगह निकलती हूं, उन यादों को फोटोज में शामिल करने का प्रयास करती हूं। बादल, पानी और हरी घास अक्सर मेरे फोटो सब्जेक्ट होते हैं। जब पेरिस गई थी, तो इन्हीं सब्जेक्ट्स पर फोटोज क्लिक की।