
पिछले कुछ दिनों से हंगामें में चल रही फिल्म 'पद्मावती' की रीलीजिंग डेट को लेकर आज फैसला आ सकता है। Central Board of Film Certification (CBFC) पद्मावती को लेकर आज फैसला करने वाला है। बोर्ड इस फिल्म को सर्टिफिकेट देकर इसके रीलीज होने का रास्ता साफ कर सकता है। लेकिन अगर फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो फिल्म के लिए ये परेशानी की बात होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म को 1 दिसबंर को ही रीलीज होना था लेकिन फिल्म में पद्मावती के किरदार को लेकर काफी हंगामा हो गया जिसके बाद से ही फिल्म की रीलीज अधर में अटकी हुई है।
पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली है। फिल्म में स्टार कॉस्ट में दीपिका पादुकोण , शाहिद कपूर और रनवीर सिंह है। दीपिका पादुकोण इसमें पद्मावती के किरदार में हैं, शाहिद कपूर राजा रतन सिंह के किरदार में और रनवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का विरोध कर रहे कुछ राजपूत संगठनों का कहना है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ की गयी है, इसमें पद्मावती के कुछ अंतरंग दृश्य अलाउद्दीन खिलजी के साथ फिल्माया गया है, वहीं फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा कि पूरी फिल्म में ऐसा कोई भी दृश्य नहीं। मामला इतना बढ गया कि कई राज्यों की सरकारों ने इस फिल्म को अपने यहां रीलीज करने से ही मना कर दिया जिसके बाद से इस फिल्म की रीलीज रुक गई। बता दे कि अगर CBFC इस फिल्म को हरी झंडी दे देती है तो फिल्म जल्द ही हम सिनेमाघरों में देखी जा सकती हैं।
बता दे कि इससे पहले इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था। कोर्ट के सामने भी इस फिल्म को लेकर बैन की बात कही गई थी लेकिन कोर्ट ने बिना देखे फिल्म को बैन करने के साफ मना कर दिया था। लेकिन अब मामला घूम फिर कर वापस CBFC के सामने हैं देखना दिलचस्प होगा की पद्मावती की कहानी में क्या नया टिविस्ट आता है?
Updated on:
18 Dec 2017 05:04 pm
Published on:
18 Dec 2017 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
