
saif ali khan and akshay kumar
जैसा की हम सब जानते हैं सालों पहले बॅालीवुड के नवाब सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुवात एक्शन के किंग अक्षय कुमार के साथ की थी। दोनों ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में साथ काम किया था। उन दिनों दोंनो की जोड़ी को एकसाथ बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया जाता था। लेकिन एक वक्त बाद इन दोनों की दोस्ती ठंडी पड़ गई और दोनों ही स्टार्स सफलता की खोज में अलग अलग रास्तों पर चले गए। लेकिन आज इतने सालों बाद भी दोनों के बीच कोई खटास नहीं है।
बता दें हाल में एक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म शैफ का प्रमोशन करने अक्की के नए टीवी शो The Great Indian Laughter Challenge में पहुंचे। इस शो में दोनों का वही पुराना अंदाज देखने को मिला। सैफ और अक्षय ने अपनी पहली फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के टाइटल ट्रैक पर जमकर डांस किया।
इसके बाद सैफ अली खान ने स्पॅाच बॅाय के एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा की,-अक्षय के साथ परफॉर्म करके आज भी उतना ही मजा आता है, जितना कि 23 साल पहले आया था। वह बिलकुल नहीं बदले हैं। आज भी अक्षय उतने ही सहज और मजाकिया हैं। उन्होंने मुझे शो के दौरान बहुत कम्फर्टेबल महसूस कराया। मैं उनकी सफलता से बहुत खुश हूं।
इन सब के बीच सैफ इमोश्नल हो गए और उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि जब हमने शुरुआत की थी, तब हम हर तरह की फिल्म कर लिया करते थे। हम दोनों में ही कुछ कमिया थीं, लेकिन जब हम साथ आते थे, तो कमाल की जोड़ी बन जाती थी। मगर उन्होंने अपने करियर में कुछ काफी अच्छे फिल्मों का चुनाव किया। अब जो फिल्में वो कर रहे हैं, उनसे मैं काफी प्रेरित हूं. मैं भी उन्हीं की तरह की फिल्में करना चाहता हूं।
वैसे तो आजकल ऐसा बहुत कम होता है जब एक ही इंडस्ट्री में काम कर रहे कलाकार एक दूसरे के काम को इतना सराहें। लेकिन सैफ के इस प्यार को देखकर लगता है की सैफ और अक्षय की ये दोस्ती इन बॅालीवुड इंडस्ट्री के बिजनैस से काफी परे है। बता दें कि जल्द ही सैफ अली खान की फिल्म शेफ बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। बता दें ये फिल्म हॅालीवुड स्टार जॉन फेवरू की साल 2014 में बनी फिल्म का ऑफिशल रीमेक है। उम्मीद करते हैं सैफ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने में कामयाबी हांसिल करे।
Published on:
29 Sept 2017 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
