28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरियोग्राफर फराह खान का वीडियो आया सामने, भूखों को हाथों से बनाकर खिलाया ऑमलेट

फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान का ऑमलेट बनाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 28, 2024

Farah Khan

Farah Khan

फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान उन हस्तियों में से एक हैं, जो माहौल को कूल बनाए रखती हैं। इसी कड़ी में फराह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘भूखों’ अभिनेत्री पत्रलेखा और हुमा कुरैशी समेत अन्य दोस्तों के लिए ऑमलेट बनाती नजर आ रही हैं।

फराह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर दिया। वीडियो को शेयर कर खान ने कैप्शन में लिखा 'जहां चार यार मिल जाएं!! सबसे प्यारा जयपुर में आउटडोर कुकिंग, वॉयस ओवर और वीडियोग्राफर हुमा कुरैशी। भूखे मेहमान- पत्रलेखा और रचित सिंह और हमें जोड़ने के लिए पुनित और ओमपाल का शुक्रिया। लास्ट में उन्होंने लिखा राजकुमार राव, शकिब सलीम की बहुत याद आ रही है।

रसोई में मजाकिया अंदाज में ऑमलेट बनाती नजर आईं फराह खान

वीडियो में फराह खान रसोईं में मजाकिया अंदाज में ऑमलेट बनाती नजर आ रही हैं। यही नहीं फराह, हुमा और पत्रलेखा को 'भूखे' कहकर संबोधित करती हैं और उन्हें ऑमलेट बनाने की कला के बारे में भी बताती हैं। दूसरी ओर उनके दोस्त नाश्ते का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में हुमा जयपुर में शानदार स्‍थल की झलक दिखाती नजर आ रही हैं। फराह, पत्रलेखा और हुमा फिलहाल जयपुर में छुट्टियां मना रही हैं। निर्देशक ने छुट्टियों की तस्वीरों और हैप्पी ग्रुप सेल्फी को पोस्ट किया है।

इस बीच बता दें कि फराह खान हाल ही में बोमन ईरानी के साथ लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दिखाई दीं। जहां उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेने को लेकर मजाक भी किया था।

यह भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा