30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे दिखने में बेहद ही खूबसूरत, बहन अनन्या पांडे को देती हैं कड़ी टक्कर

बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लेकर कई खबरें सामने आती रहती हैं। कई स्टारकिड्स ऐसे हैं। जिन्होंने अभी तक डेब्यू तक नहीं किया है लेकिन फिर सोशल मीडिया पर वो खूब छाए रहते हैं। आज हम आपको एक्टर चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification
chunky pandey young daughter rysa pandey beautiful pics

chunky pandey young daughter rysa pandey beautiful pics

नई दिल्ली। बॉलीवुड को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। लोग अपने फेवरेट स्टार के बारें हर कुछ जानना चाहते हैं। यहां तक कि स्टार्स को बच्चों को लेकर भी लोग हर अपडेट खुद के पास रखना चाहते हैं। स्टारकिड्स को लेकर भी अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी देखने को भी मिलती है। तैमूर अली खान से लेकर सुहाना खान तक ये सभी स्टारकिड्स सबके फेवरेट हैं।

लेकिन कुछ स्टार्स के बच्चे सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं। साथ ही मीडिया के सामने भी ज्यादा नहीं आते हैं। जिनमें से एक हैं एक्टर चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे, हालांकि चंकी की बड़ी बेटी अनन्या पांडे फिल्मों में आ चुकी हैं। लेकिन रायसा के बारें में बेहद ही कम लोग जानते होंगे। तो चलिए चंकी की छोटी बेटी रायसा पांडे के बारें में कुछ दिलचस्प बातें आपको बतातें हैं।

चंकी पांडे की छोटी बेटी

रायसा बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की छोटी बेटी हैं। अनन्या पांडे रायसा से बड़ी हैं। बहन अनन्या पांडे मीडिया में जितना एक्टिव रहती हैं। उतना ही दूर रायसा रहती हैं। यही वजह है कि रायसा के बारें में लोग बेहद ही कम जानते हैं।

मीडिया से रायसा पांडे रहती हैं दूर

रायसा काफी यंग है। उनके लुक की बात करें तो वो काफी सिंपल लेकिन काफी स्टाइलिश हैं। वो काफी क्यूट है। रायसा फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। यही वजह है कि वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को नीचा दिखाने के लिए ऋषि कपूर ने की थी ऐसी हरकत, लंबे समय तक चली कोल्ड वॉर

रायसा पांडे को है खेल में दिलचस्पी

चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा की खास बात ये है कि उन्हें खेल में काफी दिलचस्पी है। रायसा फुटबॉल और थाई बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स खेलती हैं। अक्सर रायसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं।

जीत चुकी हैं कई मेडल

रायसा पांडे के गले में दिखाई देने वाले ये मेडल देख आप उनकी काबिलियत का अंदाज लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 6 महीने की हुई अनुष्का-विराट की नन्ही परी 'वामिका', शेयर की बच्ची संग दिल छू लेने वाली तस्वीरें

नहीं है ज्यादा सजने का शौक

दीदी अनन्या पाडें की तरह रायसा को सजने का कोई ज्यादा शौक नहीं है। यही वज है कि उन्हें हमेशा टी-शर्ट और लोवर में ही देखा गया है। जो उन्हें कूल बनाता है।

दीदी अनन्या पांडे संग है खास बॉन्डिंग

रायसा बहन अनन्या पांडे के काफी करीब हैं। इस तस्वीर में रायसा और अनन्या पांडे के बीच की बॉन्डिंग को साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं।

खाने का है रायसा पांडे को शौक

रायसा पांडे की फिटनेस देखें तो वह काफी फिट नज़र आती है, लेकिन रायसा को काफी खाने का शौक है। इस तस्वीर को देख आप पता लगा सकते हैं।

जानवरों से है खास लगाव

रायसा पांडे को जानवरों से काफी प्यार है। अपने डॉगी को सहलाते हुए रायसा काफी क्यूट लग रही हैं।

फ्रेंड्स संग पोज देती रायसा

अपने दोस्तों संग कैमरे के सामने पोज देते हुए रायसा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।