21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कॉकटेल 2’ से बाहर हुईं दीपिका- डायना? इन 2 बेस्ट फ्रेंड ने मारी बाजी, रिएलिटी शो में आई थीं नजर

Saif Ali khan Cocktail 2: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कॉकटेल' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि इसमें दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
cocktail_2_deepika_padukone_diana_penty_replace_sara_ali_khan_ananya_panday.jpg

कॉकटेल 2 से दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी हुईं बाहर?

Cocktail Sequel: बॉलीवुड की फेमस तीन जोड़ियों अली खान (Saif Ali Khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायना पेंटी (Diana Penty) की फिल्म कॉकटेल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब 12 साल बाद डायरेक्टर इसका सीक्वल लाने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि कॉकटेल 2 से दीपिका और डायना का पत्ता कट गया है। इसमें बॉलीवुड की 2 सबसे अच्छी दोस्त नजर आ सकती है। दोनों एक्ट्रेस में से एक का सैफ अली खान से गहरा नाता भी है। आईये जानते हैं कौन है वो...

इन दो फैंड की जोड़ी करेगी धमाल
बता दें, न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कॉकटेल 2' के लिए जो पहला नाम सामने आ रहा है वह है सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का और वहीं सारा की दोस्त अनन्या पांडे काे भी कास्ट किया जा सकता है। अभी तक न तो सारा से और न ही अनन्या की तरफ से इसकी पुष्टि हुई है। वहीं, प्रोडक्शन हाउस की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन, दोनों एक्ट्रेसेस को मैड्डॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर स्पॉट जरूर किया गया है। वहीं, करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में भी सारा और अन्नया साथ नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें:विक्रांत मैसी की लगी लॉटरी, हाथ आया बड़े डायरेक्टर की वेब सीरीज का ऑफर

इस फिल्म में दर्शकों को सैफ और डायना की जोड़ी काफी पसंद आई थी। साथ ही वेरोनिका बनी दीपिका के स्वैग को भी शानदार रिस्पांस मिला था। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया था।