28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविदा के बाद डब्बू अंकल ने अमिताभ के इस सुपरहिट गाने पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

संजीव श्रीवास्वत ने इस बार महानायक अमिताभ बच्चन के सुपरहिट सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं...

2 min read
Google source verification
dabbu uncle

dabbu uncle

एक डांस वीडियो से पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक साल अपने डांस वीडियो से आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक को अपना दीवाना बनाने वाले डब्बू अंकल का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और इसे लोग बहुत पसंद कर रहे है।

संजीव श्रीवास्वत ने इस बार महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'डॉन' के सुपरहिट सॉन्ग 'खइके पान बनारस वाला' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर यह वीडियो अब तक 5 लाख 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो पर कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं।







बता दें कि डब्बू अंकल ने गोविदा के गाने 'मय से मीना से ना साकी से' पर डांस करते नजर आए थे। उनके इस वीडियो को लोगों को खूब पसंद किया। इस वीडियो के बाद वह इतने फेमस हो गए कि आम लोगों के साथ ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनके फैन हो गए। अपने डांस के दम पर देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले डब्बू अंकल का असली नाम संजीव श्रीवास्तव है और वह मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं, लेकिन रहते भोपाल में हैं।