इसके अलावा फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करने वाले डैनी को आज भी उनकी एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। हर फिल्म में डैनी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ते हैं। हाल ही में वो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शोले में हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक विलेन यानी गब्बर का किरदार पहले इन्हें दिया गया था।
यह भी पढ़ें
मुमताज ने पति के अफेयर से उबरने के लिए लिया था दूसरे रिलेशनशिप का सहारा, फिर हुआ कुछ ऐसा

वहीं आख़िर में बता दें कि अमिताभ बच्चन और डैनी डेंजोंगप्पा बहुत जल्द एक लंबे अर्से बाद एक फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। जी हां यह फ़िल्म सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की है। जिसका नाम ‘ऊंचाई’ है और फ़िल्म के कास्ट में अमिताभ बच्चन बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा के साथ डैनी डेन्जोंगपा भी शामिल है।