बॉलीवुड अभिनेता Ajay Devgn इन दिनों आने वाली फिल्म ‘De De pyar De’ को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘Vaddi Sharaban’ रिलीज हुआ है। यह एक वेडिंग सॉन्ग है और सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक विपिन पटवा का है और लिरिक्स कुमार के हैं।
यह फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली है। यह एक पंजाबी गाना है जिसमें अजय देवगन रकुल प्रीत के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म अजय के अलावा रकुल प्रीत, तबू और आलोक नाथ मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म एक 50 साल के व्यक्ति(अजय देवगन) की कहानी है जिसे 26 साल की लड़की (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है।