5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण ने इस गाली से की थी एक्टिंग की शुरुआत, ये था पहला डायलॉग

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फराह खान द्वारा निर्देशिक फिल्म ओम शांति ओम से की थी। पहली ही फिल्म में दीपिका ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का साथ काम किया था।

2 min read
Google source verification
Deepika Padukone started career using abusive words in first dialogue

Deepika Padukone

नई दिल्ली: Deepika Padukone started career using abusive words in first dialogue: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। फैंस उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने हैं। कुछ ही सालों में दीपिका ने बॉलीवुड में अपना वो मुकाम बनाया है, जहां पहुंच पाना किसी के लिए आसान नहीं होता। दीपिका ने अपने फिल्मी सफर पर कई अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं।

शाहरुख खान का साथ काम किया

सबको पता है कि दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फराह खान द्वारा निर्देशिक फिल्म ओम शांति ओम से की थी। पहली ही फिल्म में दीपिका ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का साथ काम किया था। ये फिल्म उस साल की टॉप फिल्म थी। इस फिल्म को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे और खुले दिल से उनका स्वागत किया था। ये तो सब ठीक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका का पहला डायलॉग (Deepika Padukone first dialogue) क्या था? और गाली से दीपिका ने एक्टिंग की शुरुआत की थी।

ये थी पहली गाली वाली लाइन

दरअसल इस बात का खुलासा दीपिका ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में किया था। दरअसल ओम शांति ओम रिलीज होने से ठीक पहले फराह खान और शाहरुख खान कॉफी विद करण शो में पहुंचे थे। इसके बाद में दीपिका ने भी दोनों को जॉइन किया। इस दौरान करण जौहर ने दीपिका से पूछा कि 'ओम शांति ओम' फिल्म की ऐसी कोई खास बात या याद है, जो आपके लिए स्पेशल या फनी हो।

ऐसे में दीपिका ने बताया कि पहले दिन, मेरी सबसे पहली लाइन 'कुत्ते-कमीने, भगवान के लिए मुझे छोड़ दे' थी। क्योंकि उस वक्त दीपिका 70 के दशक की एक्ट्रेस का रोल निभा रही थीं। ये ओम शांति ओम में एक शूटिंग सीक्वेंस था, जिसमें शांति प्रिया (दीपिका के किरदार का नाम) शूट कर रही थी। इस तरह मैंने अपने एक्टिंग की शुरुआत एक गाली से की थी, जो कि मेरे लिए बहुत फनी है।

पहले सांवरिया हुई थी ऑफर

आपको बता दें कि ओम शांति ओम से पहले दीपिका के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया ऑफर हुई थी। सोनम और रणबीर कपूर ने सांवरिया से एक्टिंग में डेब्यू किया था। सांवरिया फ्लॉप रही और ओम शांति ओम ने बाजी मार ली।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली पसंद हैं ये कांग्रेस नेता, चाहती हैं बनें देश के प्रधानमंत्री

दीपिका के वर्क फ्रंट बात करें तो दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। इसमें रणवीर, कपिल देव और दीपिका रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी। ये फिल्म पहले 10 अप्रैल को आने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। इसके अलावा दीपिका, शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में भी काम करेंगी।