10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुपचुप प्लेन की इकोनॅामी क्लास में जा बैठी दीपिका, जैसे ही लोगों ने देखा…

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) को प्लेन की इकोनॅामी क्लास में सफर करते स्पॅाट किया गया। इस दौरान की वीडियो लगातार वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 16, 2023

1574133358_video-of-deepika-padukone-travelling-in-economy-class-goes-viral-heres-how-fans-reacted_1280_720.jpg

Deepika Padukone Travel in Economy Class Video Viral: बॅालीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भले ही आज ऊंचाईयों को छू रहे हों, लेकिन वह आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। स्टार्डम के बावजूद वह लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार रखते हैं। कई बार सेलेब्स को इकोनॉमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया है। आज इस लिस्ट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही एक्ट्रेस को प्लेन की इकोनॅामी क्लास में सफर करते स्पॅाट किया गया। इस दौरान की वीडियो लगातार वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें:

इस साउथ सुपरस्टार पर फेंकी गई थी चप्पल, पुलिस न होती तो पिट जाते एक्टर!

लोगों ने पहचान लिया दीपिका को
'पठान' ( pathaan ) एक्ट्रेस दीपिका इन दिनों लगातार अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्हें लेकर यह मजेदार खबर सामने आई। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस को इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते हुए देखा गया। इस दौरान पैसेंजर्स ने उनका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि दीपिका ने बहुत कोशिश की , कि वह कैप और चश्मे से अपना मुंह छिपालें, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इस दौरान दीपिका ऑरेंज रंग का जैकेट पहने दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें:

'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' जैसे यशराज बनाने जा रहे 'टाइगर वर्सेज पठान', 30 साल बाद शाहरुख-सलमान शेयर करेंगे स्क्रीन

कैटरीना- विक्की ने भी इकोनॅामी में किया था सफर
इससे पहले एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ( katrina kaif and vicky kaushal ) को भी इकोनॅामी क्लास में स्पॅाट किया गया था। वहीं कार्तिक आर्यन भी एक बार ऐसा कर चुके हैं। हालांकि वह अपना चार्म हर जगह छोड़ ही देते हैं। उन्होंने प्लेन में लोगों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली। दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही फिल्म 'पठान' में नजर आई थी। यह मूवी 'बाहुबली 2' ( bahubali 2 ) का रिकॅार्ड तोड़ने में बस कुछ ही कदम दूर है।