29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

85 साल की उम्र में 100 एकड़ में फैले फॉर्महाउस में धर्मेंद्र बीता रहे हैं जिंदगी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्महाउस पर वक्त गुजार रहे हैं। अक्सर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपनी फॉर्महाउस से अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। देखिए अभिनेता के फॉर्महाउस की अनदेखी तस्वीरें।

3 min read
Google source verification
Dharmendra Lonavala Farmhouse Unseen Pics

Dharmendra Lonavala Farmhouse Unseen Pics


नई दिल्ली। गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 85 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी पोस्ट्स से खूब एंटरटेन करते हैं। अक्सर वो पुरानी तस्वीरों से जुड़ी यादों को भी अपने फैंस संग शेयर करते हैं। इन दिनों धर्मेंद्र अपने लोनावाल फॉर्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। करीबन 2 साल से धर्मेंद्र लोनावाला फॉर्महाउस में रह रहे हैं। फॉर्महाउस पर कभी धर्मेंद्र खेती करते हुए दिखाई देते हैं। तो कभी स्विमिंग करते हुए नज़र आते हैं। ऐसे में यह पता चलता है कि धर्मेंद्र का फॉर्महाउस कई सुविधाओं से लेस है। आज हम आपको धर्मेंद्र के फॉर्महाउस की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

झरना और झील है फार्महाउस में

धर्मेंद्र के फॉर्महाउस पर एक खूबसूरत सा बहता हुआ झरना और झील है।

लोनावाला में है धर्मेंद्र का यह फॉर्महाउस

मुबई के पास लोनावाला में धर्मेंद्र का ये फॉर्महाउस स्थित है। अभिनतेा के पास फॉर्महाउस में बहुत सारी गाय और भैंसे हैं।

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस और एक्टिंग करना, गुस्से में नहीं देखी थी बेटी ईशा की फिल्म

काफी बड़ है फॉर्महाउस

बताया जाता है कि धर्मेंद्र का यह फॉर्महाउस 1000 फिट में फैला हुआ है।

धर्मेंद्र यहां बिताते वक्त

जब से लॉकडाउन हुआ है। तभी से धर्मेंद्र अपने इस फार्महाउस पर रह रहे हैं। जहां वह खुद के साथ फुर्सत के पल बिताए।

यह भी पढ़ें- सनी देओल की एक शरारत से गुस्से में लाल हो गए थे धर्मेंद्र, जमकर कर दी थी अपने बेटे की पिटाई

फॉर्महाउस पर हैं भैंसें

एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि वो जाट हैं और जाट को जमीन और खेतों से बहुत प्यार होता है। धर्मेंद्र ने बताया था कि उनके फॉर्महाउस पर कुछ भैंसे भी हैं।

फार्महाउस पर करते हैं ऑर्गेनिक खेती

एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था कि उनका अधिकतर समय लोनावाल के फार्महाउस में गुजरता है। जहां वह ऑर्गेनिक खेती करना पसंद करते हैं। धर्मेंद्र ने बताया था वह अपने फॉर्महाउस पर चावल उगाते हैं।

फॉर्महाउस के बीच आस-पास है झील और पहाड़

धर्मेंद्र का जो ये फॉर्महाउस है। वो पहाड़ और झरने के बीच है। चारों ओर उनके हरियाली ही हरियाली है। फॉर्महाउस के सामने एक झील है। जो लगभग 1000 फीट गहरी है।

गार्डन से तोड़ते हैं आम

धर्मेंद्र के फॉर्महाउस में रॉक गार्डन नाम एक बगीचा है। जहां अक्सर अभिनेता को आम तोड़ते हुए देखा गया है।

हेमा मालिनी संग गुजारते हैं फॉर्महाउस में वक्त

वैसे आपको बता दें धर्मेंद्र अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी संग इस फॉर्महाउस में खूब वक्त गुजारते हैं। इस फॉर्महाउस में दोनों की कई तस्वीरें क्लिक की गई हैं।

स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते हुए शेयर किया था वीडियो

धर्मेंद्र के इस शानदार फॉर्महाउस में एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है। कुछ समय पहले ही एक्टर ने स्विमिंग में वॉटर एरोबिक्स करते हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसे देखने के बाद साफ पता चला रहा था कि धर्मेंद्र का ये फॉर्महाउस बेहद ही खूबसूरत है।