
Diya Mirza On Salman Khan
Dia Mirza On Salman Khan: बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली एक्ट्रेस दिया मिर्जा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। ऐसे में दिया मिर्जा ने सलमान खान के मजाक को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया की वह भाईजान का मजाक सुनकर डर गई थीं। दिया मिर्जा और सलमान खान ने फिल्म 'तुमको न भूल पाएंगे' में साथ में काम किया है। ये फिल्म दोनों की पहली फिल्म थी। इसी दौरान की एक घटना का जिक्र भी दिया मिर्जा ने किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया।
दिया मिर्जा ने कनेक्ट सिने से बातचीत की। इस इंटरव्यू में दीया ने बताया, "एक दिन हम लोग शूट के लिए तैयार हो रहे थे तो फिल्म में सलमान की मां का किरदार निभा रही एक एक्ट्रेस पास में खड़ी थीं। सलमान ने मुझसे कहा कि क्या तुम जानती हो? एक वक्त था जब ये मेरी हीरोइन हुआ करती थीं, लेकिन अब मेरी मां का किरदार निभा रही है?" मुझे ये सुनकर एकदम से झटका लगा और सलमान ने फिर आगे कहा, "हां, वह मेरी शुरुआती फिल्मों की एक लीडिंग लेडी थी। मुझे समझ नहीं आया कि मैं उस समय क्या बोलूं या रिएक्ट करूं। क्योंकि मुझे लगता था कि वह एक्ट्रेस सलमान खान की उम्र की ही रही होंगी।”
दिया ने आगे बताया, “सलमान खान के इसके बाद कहा हां, और एक दिन तुम भी मेरी मां का किरदार निभाओगी। जैसे ही मैंने उनकी ये बात सुनी तो मैं चौंक गई। मैंने जब उस फिल्म के लिए हां किया था उस समय मैं सलमान खान की बड़ी फैन थी और मुझे खुशी थी कि मैं अपने पसंदीदा एक्टर के साथ काम करने जा रही हूं। जिनकी फिल्में मैं बार-बार देखती थी।"
Updated on:
30 Nov 2024 12:34 pm
Published on:
30 Nov 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
