जब मधुबाला के खिलाफ कोर्ट में जाकर खड़े हो गए थे दिलीप कुमार
नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2022 12:18:24 pm
दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो की कैमिस्ट्री को लेकर उन्हें बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में गिना जाता था, लेकिन सायरा बानो से पहले दिलीप कुमार की शादी मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला से होते-होते रह गई थी।


MADHUBALA AND DILIP KUMAR
दिलीप कुमार आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके किस्से औऱ उनसे जुड़ी यादें हमेशा ही उनके फैंस के बीच जिंदा रहेंगी। इंडस्ट्री में हर दूसरे सेलेब की तरह दिलीप कुमार के प्यार की भी चर्चाएं हुई। लोगों ने तरह-तरह के किस्से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुने। वे कितने सच थे कितने झूठे ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जितनी जोर-शोर से उनके और मधुबाला के इश्क की खबरें आईं उनसे तो यहीं लगता है कि उनमें काफी हद तक सच्चाई थी।