scriptdilip kumar stand against madhubala in court for BR Chopra | जब मधुबाला के खिलाफ कोर्ट में जाकर खड़े हो गए थे दिलीप कुमार | Patrika News

जब मधुबाला के खिलाफ कोर्ट में जाकर खड़े हो गए थे दिलीप कुमार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 05, 2022 12:18:24 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो की कैमिस्ट्री को लेकर उन्हें बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में गिना जाता था, लेकिन सायरा बानो से पहले दिलीप कुमार की शादी मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला से होते-होते रह गई थी।

madhubala-dilip-kumar-love-story.jpg
MADHUBALA AND DILIP KUMAR
दिलीप कुमार आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके किस्से औऱ उनसे जुड़ी यादें हमेशा ही उनके फैंस के बीच जिंदा रहेंगी। इंडस्ट्री में हर दूसरे सेलेब की तरह दिलीप कुमार के प्यार की भी चर्चाएं हुई। लोगों ने तरह-तरह के किस्से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुने। वे कितने सच थे कितने झूठे ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जितनी जोर-शोर से उनके और मधुबाला के इश्क की खबरें आईं उनसे तो यहीं लगता है कि उनमें काफी हद तक सच्चाई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.