
dimple kapadia
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया को मुंबई के खार इलाके में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ‘उन्हें 14 नवंबर को भर्ती किया गया। वह आइसीयू में हैं।' इससे पहले ऐसी अफवाह थी कि डिंपल कपाड़िया की तबीयत खराब हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार भी अस्पताल के बाहर नजर आए थे जिसके बाद इन खबरों को बल मिला। अब डिंपल का बयान आया है।
एक्ट्रेस ने बताया,'मैं अभी जिंदा हूं और बिल्कुल ठीक हूंं। मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं। मैं इस बारे में और बात नहीं करना चाहती। मेरी मां ठीक हो रही हैं और पहले से बेहतर है। मुझे प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है।'वर्कफ्रंट की बता करें तो 62 वर्षीय डिंपल जल्द ही हॉलीवुड फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी। इसी फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होने जा रही है।
Published on:
18 Nov 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
