
डिनो मोरिया से मीठी नदी स्कैम
Dino Morea Mithi river Scam: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को लेकर बड़ी खबर आई है। मुंबई के मीठी नदी घोटाले में लगभग 48 घंटे बाद फिर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्टर को पेश होने के लिए कहा। जहां उनसे पूछताछ की गई है। इससे पहले सोमवार को भी अधिकारियों ने डिनो मोरिया से करीब 7 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। अब एक बार फिर जांच अधिकारी ने डिनो मोरिया को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए तलब किया था। इस दौरान मीडिया ने जब डिनो मोरिया से बात करने की कोशिश की तो एक्टर कुछ भी कहने से बचते दिखे।
डिनो मोरिया से जिस घोटाले में पूछताछ की जा रही है वह मुंबई की मीठी नदी की सफाई से जुड़ा है। जहां सफाई की आड़ में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो 49 साल के डिनो और उनके भाई सैंटिनो मोरिया ने केतन कदम जो मुख्य आरोपी हैं उनसे फोन पर बातचीत की थी। ऐसे में एक्टर और उनके भाई का आरोपी से आखिर क्या कनेक्शन है यह जानने के लिए डिनो मोरिया से पूछताछ की जा रही है।
बता दें, इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग और डेटा अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि इन कॉल्स के जरिए मिली जानकारी से पूरे घोटाले की परतें खुल सकती हैं। यह पूरा घोटाला मुंबई महानगरपालिका की तरफ से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त का है। वहीं आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से काफी ज्यादा दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है।
इस पूरे मामले में केतन कदम और जय जोशी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।
Published on:
28 May 2025 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
