11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dino Morea: मीठी नदी घोटाले में फंसते जा रहे डिनो मोरिया! EOW के सामने हुए पेश, होगी पूछताछ

Dino Morea Mithi river Scam: एक्टर डिनो मोरिया मीठी नदी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। एक्टर को EOW ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।

2 min read
Google source verification
Dino Morea again investigation by EOW

डिनो मोरिया से मीठी नदी स्कैम

Dino Morea Mithi river Scam: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को लेकर बड़ी खबर आई है। मुंबई के मीठी नदी घोटाले में लगभग 48 घंटे बाद फिर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्टर को पेश होने के लिए कहा। जहां उनसे पूछताछ की गई है। इससे पहले सोमवार को भी अधिकारियों ने डिनो मोरिया से करीब 7 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। अब एक बार फिर जांच अधिकारी ने डिनो मोरिया को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए तलब किया था। इस दौरान मीडिया ने जब डिनो मोरिया से बात करने की कोशिश की तो एक्टर कुछ भी कहने से बचते दिखे।

डिनो मोरिया से EOW करेगा पूछताछ (Dino Morea Mithi river Scam)

डिनो मोरिया से जिस घोटाले में पूछताछ की जा रही है वह मुंबई की मी‍ठी नदी की सफाई से जुड़ा है। जहां सफाई की आड़ में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो 49 साल के डिनो और उनके भाई सैंटिनो मोरिया ने केतन कदम जो मुख्य आरोपी हैं उनसे फोन पर बातचीत की थी। ऐसे में एक्टर और उनके भाई का आरोपी से आखिर क्या कनेक्शन है यह जानने के लिए डिनो मोरिया से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ कैंसर के बाद 1 साल के बेटे की फीडिंग पर हुई इमोशनल, बोलीं- वो समझ गया है कि मम्मा…

ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त का है मामला (What is Mithi river Scam)

बता दें, इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग और डेटा अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि इन कॉल्स के जरिए मिली जानकारी से पूरे घोटाले की परतें खुल सकती हैं। यह पूरा घोटाला मुंबई महानगरपालिका की तरफ से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त का है। वहीं आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से काफी ज्यादा दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है।

डिनो मोरिया से सोमवार को भी हुई थी पूछताछ

इस पूरे मामले में केतन कदम और जय जोशी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।