26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका के सपोर्ट में आए मुल्क के डायरेक्टर, कहा- ‘पिता को लेकर कह दी बड़ी बात’

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 09, 2020

director_anubhav_sinha_tweet_on_deepika_padukone_on_jnu.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की रिलीज से 2 दिन पहले मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंची और हिंसा में घायल छात्रों से मिलीं।दीपिका के jnu जाने के बाद सोशल मीडिया पर #boycottchhapaak ट्रेंड करने लगा। लोग एक्ट्रेस के विरोध में लोगों ने फिल्म के टिकट कैंसल कर अपने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सभी से अपील की है कि 'छपाक' के बजाए 'तानाजी' देखने जाएं। वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के समर्थन में ट्वीट किया है।अनुभव का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए लोग, मुफ्त बांटी जा रही हैं फिल्म की टिकट

दरअसल, अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में लिखा- इस बात को हमेशा याद रखना की वो किस घर से आती है।प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। हीरो है वो आदमी। सालों साल देश की नाक ऊंची की है।अनुभव ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के समर्थन में एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘वैसे छपाक एक बेहद सुलझी हुई निर्देशिका मेघना गुलजार की फिल्म है जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में है. इसके पहले मेघना तलवार और राजी जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुकी हैं।दीपिका के बारे में जितना बोलूंगा उससे ज्यादा आप जानते हैं।’

बता दें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की रिलीज से 2 दिन पहले मंगलवार को जेएनयू पहुंची थीं।उनके जेएनयू जाने के बाद Deepika Padukone के कुछ Fans उनसे नाराज़ हो गए हैं। हालांकि उन्‍होंने जेएनयू परिसर में कोई बयान नहीं दिया लेकिन वे वहां छात्रों के बीच विरोध प्रदर्शन में शरीक थीं। इसके बाद नाराज लोगों ने #BoycottChhapaak के हैशटैग के साथ ट्वीट करने लगे। कुछ ही देर में #BoycottChhapaak तेजी से ट्रेंड करने लगा। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो अपने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सभी से अपील की है कि 'छपाक' के बजाए 'तानाजी' देखने जाएं।