
Chandni Chowk to China Sequel: 2009 में अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना आई, इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। कई लोगों को ये मूवी पसंद आई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये चल न सकी।
इस मूवी के बहुत से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इसके सीक्वल चांदनी चौक टू अफ्रीका पर हाल ही में मूवी के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने बात की। उन्होंने बताया कि वो इस बारे में क्या कर रहे हैं।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान निखिल आडवाणी से इसके सीक्वल चांदनी चौक टू अफ्रीका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर फैंस ऐसा चाहते हैं तो वो अक्षय कुमार से इस बारे में बात करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म कब आ रही है, तो उन्होंने कहा- "पता नहीं यार (मुझे नहीं पता)।" इसका पहला भाग दिमाग हिला देने वाला था, लेकिन मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि लोगों ने इसे बड़े पर्दे पर क्यों नहीं देखा।’
निखिल आडवाणी ने आगे कहा, “हमलोग बातें करते रहते हैं। मैं और अक्षय कुमार साथ में कुछ काम करना चाहते हैं।” बाटला हाउस के निर्देशक निखिल ने चांदनी चौक टू चाइना के दूसरे भाग को फिर से शूट करने की इच्छा भी व्यक्त की।
अक्षय कुमार की इस मूवी में मिथुन चक्रवर्ती, रणवीर शौरी, रोजर युआन और चीनी अभिनेता और मार्शल कलाकार गॉर्डन लियू भी थे। बहुत जल्द अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में दिखाई देंगे, इसके बाद हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 जैसी मूवीज में भी वो काम कर रहे हैं।
Published on:
04 Dec 2024 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
