
dhadak
बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। हाल ही में इस फिल्म का एक गान 'पहली बार..' रिलीज हुआ। इस गाने में एक्टर ईशान खट्टर तालाब में कूदते नजर आ रहे हैं। लेकिन तालाब में कूदते वक्त खुद ईशान को उसमें मौजूद खतरे के बारे में अंदाजा नहीं था। बता दें कि फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए ईशान जिस तालाब में कूद रहे थें उस तालाब में एक-दो नहीं बल्कि कई सांप थे।
तालाब में थे ढेरों सांप:
बता दें कि हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसे 'धड़क' की टीम ने जारी किया है। इस वीडियो में जिसमें ईशान, जाह्नवी कपूर और फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में इस घटना के बारे में बताने नजर आ रहे हैं। वहीं शशांक बताते हैं कि तालाब की गहराई 80 फीट से ज्यादा थी। साथ ही सीढ़ियों की चौड़ाई मात्र 4 फीट। वहीं ईशान को हाइट से बहुत डर था। ये सब तो ठीक था लेकिन सबसे ज्यादा डराने वाली बात थी कि उस तालाब में ढेर सारे सांपों का डेरा है। ये बात ईशान को बताई नहीं गई थी।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
सांपों की बात सुन जाह्नवी चौंक गईं:
वीडियो में चैट के दौरान जब शशांक ने इस बात का खुलासा किया ईशान काफी हैरान रह गए। वहीं जाह्नवी भी चौंकती नजर आ रही हैं क्योंकि उन्हें यह सिर्फ यही पता था कि उस तालाब में एक ही सांप था। इससे साफ पता चलता है कि सांपों की बात से ईशान और जाह्नवी दोनों ही अंजान थे कि जिस तालाब में दोनों एक्टर सीन दे रहे है वह सांपों से भरा हुआ है।
Updated on:
09 Jul 2018 08:58 am
Published on:
09 Jul 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
