17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायरेक्टर ने दिया ईशान खट्टर को धोखा, जा सकती थी एक्टर की जान भी!

शशांक बताते हैं कि तालाब की गहराई 80 फीट से ज्यादा थी। साथ ही सीढ़ियों की चौड़ाई मात्र 4 फीट। वहीं ईशान को हाइट से बहुत डर है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 09, 2018

dhadak

dhadak

बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। हाल ही में इस फिल्म का एक गान 'पहली बार..' रिलीज हुआ। इस गाने में एक्टर ईशान खट्टर तालाब में कूदते नजर आ रहे हैं। लेकिन तालाब में कूदते वक्त खुद ईशान को उसमें मौजूद खतरे के बारे में अंदाजा नहीं था। बता दें कि फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए ईशान जिस तालाब में कूद रहे थें उस तालाब में एक-दो नहीं बल्कि कई सांप थे।

जल्द बंद हो सकता है सलमान का ‘दस का दम’, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस!

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज की बेइंतहा दीवानी हैं प्रियंका चोपड़ा, खिलाड़ी का नाम कर देगा हैरान

आलिया के घर रणबीर कपूर पहुंचे देर रात, महेश भट्ट से हुई सीक्रेट बात







तालाब में थे ढेरों सांप:
बता दें कि हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसे 'धड़क' की टीम ने जारी किया है। इस वीडियो में जिसमें ईशान, जाह्नवी कपूर और फिल्‍म के निर्देशक शशांक खेतान नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में इस घटना के बारे में बताने नजर आ रहे हैं। वहीं शशांक बताते हैं कि तालाब की गहराई 80 फीट से ज्यादा थी। साथ ही सीढ़ियों की चौड़ाई मात्र 4 फीट। वहीं ईशान को हाइट से बहुत डर था। ये सब तो ठीक था लेकिन सबसे ज्यादा डराने वाली बात थी कि उस तालाब में ढेर सारे सांपों का डेरा है। ये बात ईशान को बताई नहीं गई थी।

सांपों की बात सुन जाह्नवी चौंक गईं:
वीडियो में चैट के दौरान जब शशांक ने इस बात का खुलासा किया ईशान काफी हैरान रह गए। वहीं जाह्नवी भी चौंकती नजर आ रही हैं क्‍योंकि उन्‍हें यह सिर्फ यही पता था कि उस तालाब में एक ही सांप था। इससे साफ पता चलता है कि सांपों की बात से ईशान और जाह्नवी दोनों ही अंजान थे कि जिस तालाब में दोनों एक्टर सीन दे रहे है वह सांपों से भरा हुआ है।