क्रिकेट खेलने के दौरान क्या हुआ और क्यों हुई मौत? 'मलखान' Deepesh Bhan के निधन पर 'विभूति नारायण' Aasif Sheikh का बड़ा खुलासा
It’s time to lose yourselves in the music of #NaaTereBin as the song is out!
— Disha Patani (@DishPatani) July 22, 2022
Tune in now: https://t.co/jZCWAgzsSC#EkVillainReturns, in cinemas this Villaintines Day- 29th July 2022.@TheJohnAbraham @arjunk26 @TaraSutaria pic.twitter.com/SkvSipOrPM
दिशा ने आगे कहा कि 'चाहे लुक्स की हो या दूसरी चीजें हालांकि, मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है'. दिशा ने आगे बता करते हुए बताया कि 'मैं खुद को स्क्रीन में देख नहीं सकती. मैं नफरत करती हूं, क्योंकि मुझे स्क्रीन पर कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. मैं जब अपनी फिल्म देखती हूं तो अंखें बंद कर लेती हूं. अपनी फिल्म देखते वक्त आधे से ज्यादा वक्त मेरा ऐसे ही गुजरता है'. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, दिशा 'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर के साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
— Disha Patani (@DishPatani) July 23, 2022
उनकी ये फिल्म इसी महीने के अंत में 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया गया था. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दिशा पाटनी इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म 'केटीना' में भी नजर आने वाली हैं. उनकी इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा वो प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्ट के में भी नजर आ सकती हैं.