दरअसल, दिशा ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक अनजान लड़की की फोटो पोस्टकर सभी को चकित कर दिया। इस फोटो पर हार्ट का इमोजी लगा दिया, हालांकि कैप्शन में लड़की के बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया है। जिसे देखकर सभी यह सोचने के लिए मजबूर हो गए कि आखिर यह तस्वीर किसकी है। अंतिम में अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सामने आकर इस तस्वीर वाली लड़की का कंफ्यूजन दूर किया।
दिशा द्वारा शेयर की गई तस्वीर को यूजर्स एक्ट्रेस की बिना मेकअप की फोटो बताने लगे तो कई यूजर इसे एक्ट्रेस की मां बताना शुरू कर दिया। यूजर का कंफ्यूजन दूर करने के लिए टाइगर श्राफ को आगे आना पड़ा। टाइगर ने खुलासा किया कि ये दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी है। जहां टाइगर ने लिखा कि सिस्टर का स्माइल और दीदी का स्वैग। बता दें कि दिशा और टाइगर पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। यह कपल कई बार एक साथ डिनर, लंच और कई इमेंट में एक साथ नजर आ चुका है।