
Late Bollywood Actress Divya Bharati Was Secretly Married To Producer Sajid Nadiadwala
Divya Bharti Birthday Special: 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी और एक्टिंग से दर्शकों को खूब मंत्रमुग्ध करने वाली दिव्या भारती को दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं। 19 साल की उम्र में उनकी मौत ने कई लोगों को झकझोर दिया। दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था। आज अभिनेत्री जिंदा होंती तो वह अपना 49वां जन्मदिन मना रही होतीं। उनकी मौत एक हादसा थी, या फिर कोई सोची समझी साजिश यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। बताया जाता है कि दिव्या ने धर्म बदलकर बॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर से गुपचुप शादी कर ली थी। यहां तक की उन्होंने अपने पिता को भी अपनी शादी की जानकारी नहीं दी थी। वहीं शादी के बंधन में बंधने के एक साल बाद ही उनकी मौत हो गई।
दिव्या ने गुपचुप तरीके से की थी शादी
1991 से 1993 के बीच दिव्या ने लगभग 20 फिल्मों में काम किया। दिव्या ने शाहरुख खान की 'दीवाना' में काम किया और उन्होंने गोविंदा के साथ 'शोला और शबनम' में भी काम किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान खुलासा हुआ था कि दिव्या ने गुपचुप तरीके से एक बॉलीवुड प्रोड्यूसर से शादी कर ली है। दिव्या ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप तरीके से शादी की थी।
शादी के एक साल बाद ही हो गई दिव्या की मौत
बताया जाता है कि दिव्या और साजिद ने एक निजी समारोह किया और 10 मई 1992 को शादी के बंधन में बंध गए। वहीं, ठीक एक साल बाद 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की मृत्यु हो गई। दिव्या ने इस शादी को अपने पापा से भी सीक्रेट रखा था। दिव्या की मां मीता भारती ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें: शादी के 11 माह बाद अचानक बालकनी से गिरकर मर गई थी ये एक्ट्रेस, रहस्य बन गई थी मौत! मां ने बताई सच्चाई
शादी को लेकर मां को दी थी जानकारी
उस वक्त दिव्या की मां ने कहा था, "'शोला और शबनम' के सेट पर अक्सर साजिद गोविंदा से मिलने आते थे, तभी दोनों मिले, पहली मुलाकात के बाद साजिद ने दिव्या के दिल में घर कर लिया था। मुझे उनके रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन दिव्या के पापा इसके खिलाफ थे। जैसे ही वह 18 साल की हुई, दिव्या ने मुझे फोन किया और मुझे सूचित किया कि वह शादी कर रही है और मुझसे एक गवाह के रूप में हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया। मैं चाहती थी कि वह पहले अपने पिता को बताए।"
शादी के बाद भी माता-पिता के साथ रहती थीं दिव्या
दिव्या के पिता को उनकी शादी के बारे में कई महीनों बाद पता चला। इतना ही नहीं, शादी के बाद भी वह कई दिनों तक अपने माता-पिता के साथ रहीं और साजिद से कम ही मिलीं। दिव्या भारती 5 अप्रैल, 1993 को वर्सोवा स्थित अपने फ्लैट की गैलरी से गिर गईं और उनकी मौत हो गई। जिस तरह से दिव्या भारती की मौत हुई उसके बाद इस घटना को लेकर कई सवाल उठे थे। उनकी मौत का रहस्य अब भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: दिव्या भारती की मौत ने बदल दी थी इस हसीना की किस्मत, रातों- रात बन गई थी सुपरस्टार!
Published on:
25 Feb 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
