Divya Khosla Post: दिव्या खोसला और भूषण कुमार की तलाक की खबरों के बीच ये पोस्ट वायरल हो रहा है। जो खुद दिव्या ने किया है...
Divya Khosla And Bhushan Kumar: टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और दिव्या खोसला की तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इन खबरों ने तब तूल पकड़ा जब दिव्या खोसला ने अपने नाम से पति का सरनेम 'कुमार' हटाया। अब दिव्या ने शादी टूटने की खबरों के बीच एक और पोस्ट किया है जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने लिखा कि मुझे सब बताना है...
बता दें, दिव्या खोसला (Divya Khosla) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है इसमें उन्होंने अपनी मां साथ 4 फोटोज शेयर की हैं इसमें उन्होंने लिखा है, मां का प्यार कभी खत्म नहीं होता। सिर्फ आपके बारे में सोच रही हूं। काफी कुछ बताने के लिए हैं आपको।' दिव्या ने ये पोस्ट सरनेम हटाने के बाद किया है। इसमें साफ है कि वह अपनी मां का काफी मिस कर रही हैं।
बता दें, टी सीरीज (T-Series) के एक स्पोकपर्सन ने तलाक की खबरों को गलत बताया है उन्होंने कहा कि दिव्या खोसला और भूषण कुमार के बीच सब ठीक है और उन्होंने बताया कि दिव्या ने जो कुमार सरनेम हटाया है उसके पीछे ज्योतिषीय वजह है अगर गौर करेंगे तो उन्होंने खोसला में एक 'S' और लगाया है।