24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी Divya Khosla Kumar ने सेट पर मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

दिव्या खोसला कुमार ने 'सत्यमेव जयते 2' के सेट पर मनाया बर्थडे भूषण कुमार, जॉन अब्राहम, मिलाप जावेरी रहे मौजूद ईद 2021 पर रिलीज होगी फिल्म

2 min read
Google source verification
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी Divya Khosla Kumar ने सेट पर मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी Divya Khosla Kumar ने सेट पर मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

मुंबई। एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ( Divya Khosla Kumar ) ने 20 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' ( Satyameva Jayate 2 ) की शूटिंग में वयस्त हैं। इसलिए जन्मदिन सेट पर ही मनाया गया। इस दौरान उनके साथ पति भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) सहित इस मूवी के लीड स्टार जॉन अब्राहम ( John Abraham ) और निर्देशक मिलाप जावेरी ( Milap Zaveri) मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Photos: शिल्पा शेट्टी की बेटी Samisha Shetty की पहली झलक आई सामने, पिंक हेयरबैंड में दिख रहीं क्यूट

100 दिनों का काउंटडाउन

दिव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा,' सत्यमेव जयते 2 के सेट पर जन्मदिन मनाया। अगस्त से मेरे जन्मदिन तक 100 दिनों का काउंटडाउन चलाने के लिए मेरे फैन क्लब्स का धन्यवाद। आप सभी को बहुत सारा प्यार। जल्दी ही वीडियो शेयर करूंगी।' इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दिव्या को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं।

'सत्येमव जयते 2'
बता दें कि 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम मैन किरदार निभाएंगे। यह उनकी पहली फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। यह मूवी 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की गई थी। इसमें नोरा फतेही पर फिल्माया गया 'साकी साकी' गाना काफी पॉपुलर हुआ था। फिल्म को भी दर्शकों का शानदार रिस्पोंस मिला था। इसके पार्ट 2 में लीड एक्ट्रेस के तौर दिव्या खोसला नजर आएंगी। इसका निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उर्वशी ने बताए अपने मोबाइल नंबर, 2 अंक हैं मिसिंग, पता करने को लोग लगा रहे ऐसे-ऐसे जुगाड़

ईद 2021 पर होगी रिलीज
निर्माताओं ने 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट में बदलाव किया है। अब यह फिल्म 12 मई, 2021 यानी कि ईद के मौके पर रिलीज होगी। निर्देशक मिलाप ने लॉकडाउन के दौरान इसकी स्क्रिप्ट पर विस्तार से काम किया था। इसके तहत फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले कहानी और शूटिंग का लोकेशन मुंबई था। बाद में इसे बदलकर लखनउ किया गया।

अक्टूबर में रिलीज हुआ वीडियो सॉन्ग

पिछले माह दिव्या का म्यूजिक वीडियो 'तेरी आंखों में' ( Teri Aankhon Mein ) किया गया। इस सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और दर्शन रावल ( Darshan Raval ) ने आवाजें दी हैं। वीडियो सॉन्ग दिव्या और पर्ल वी पुरी पर फिल्माया गया। 'तेरी आंखों में' सॉन्ग का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। गाने को मनन भारद्वाज ने कम्पोज किया है, लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। दर्शन रावल और नेहा द्वारा गाए गए इस सॉन्ग में दिव्या के साथ पर्ल वी पुरी की म्यूजिकल प्रेम कहानी बताई गई है।