2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डन टैंपल की इस वायरल फोटो को लेकर अमिताभ बच्चन हुए ट्रोल

बिग बी दिवाली की रात गोल्डन टैंपल की एक फोटो को री- ट्वीट कर दिया जिसको लेकर वह काफी ज्यादा ट्रोल हो गए....

2 min read
Google source verification
golden temple

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिस पर कुछ शेयर किया जा सकता है। वह चीज कब वायरल हो जाएगी इस बात का भी कुछ नहीं पता। जो चीज सोशल मीडिया पर डाली गई है वह असली है या नहीं इस बात का प्रमाण लगाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में कई बार लोग फेक चीज को भी असली समझ लेते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल से शेयर कर देते हैं।

हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसी फेक फोटो के चक्कर में आ गए और एक भूल कर बैठे। इस भूल के बाद लोगों ने अमिताभ बच्चन को भी नहीं बख्शा और उन्हें काफ़ी ट्रोल भी किया गया। दरअसल बिग बी से गलती ये हुई कि वो असली-नकली तस्वीर में फ़र्क नहीं कर पाए और दिवाली के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की एक वायरल तस्वीर को री-ट्वीट कर दिया।

इस फोटो में देखा जा सकता है कि स्वर्ण मंदिर के ऊपर कई सारे लैनटैन नजर आ रहे हैं। जो देखने में बिल्कुल ऐसा लग रहा है मानों जन्नत जमीन पर उतर आई हो। मोब्बती की रौशनी से जगमग आसमान और सरोवर के चारो ओर बैठे श्रृद्धालुओं को देख कर ऐसा लग रहा कि ये पल, ये लम्हा बस यहीं रुक जाएं। स्वर्ण मंदिर का ये नज़ारा वाकई इतना बेहतरीन है कि जो भी इसे देखेगा फ़ोटो को शेयर किए बिना नहीं रह पाएगा। यही हुआ अमिताभ बच्चन के साथ भी, अमिताभ ने बीते 21 अक्टूबर को बिग बी ने जसप्रीत नाम के शख़्स के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये वाकई दैवीय है'।

बस फिर क्या था, लोगों को तो जैसे मौका मिल गया हो। लोगों ने इस फोटो को लेकर अमिताभ बच्चन को काफी ट्रोल किया। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि फ़ोटो में दिखने वाली हर चीज़ रियल नहीं होती, वैसा ही कुछ तस्वीर के साथ भी हुआ। दरअसल, स्वर्ण मंदिर की इस तस्वीर को इतने बेहतरीन ढंग से फ़ोटोशॉप किया गया था कि कोई भी इंसान इसे देख धोखा खा जाए। साथ ही फ़ोटो को देख कर ये भी नहीं जा सकता था कि ये असली है या नकली।

हालांकि बाद में इस फोटो को एडिट करने वाले नवकरण नामक यूज़र ने ख़ुद तस्वीर की सच्चाई का ख़ुलासा करते हुए लिखा कि 'गोल्डन टेम्पल की ये तस्वीर उन्होंने पिकआर्ट से एडिट की है।