6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या बहन शिल्पा और जीजा राज कुंद्रा उठाते हैं शमिता शेट्टी का खर्च? ‘मोहब्बतें’ एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में शमिता ने इस आरोप का जवाब दिया है कि उनका खर्च शिल्पा और राज कुंद्रा उठाते हैं। शमिता का कहना है कि वे खुद पर निर्भर हैं और अपना ख्याल खुद रख सकती हैं।

3 min read
Google source verification
,

,

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील वीडियोज मामले में कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुए हैं। वे फिलहाल जेल में हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी सुर्खियों में आ गई हैं। शमिता फिल्म 'मोहब्बतें' से लाइमलाइट में आई थीं। राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया पर शमिता को टॉरगेट किया जा रहा है। हाल ही उन्हें सैलून जाने पर भी ट्रोल किया गया था। अब शमिता को यह कहकर ट्रोल किया जा रहा है कि उनका खर्चा उनकी बहन शिल्पा और जीजा राज कुंद्रा उठाते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही एक इंटरव्यू में इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है।

'खुद पर हूं निर्भर'
शमिता शेट्टी ने हाल ही बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की। इसमें उन्होंने ट्रोल्स के उस आरोप का जवाब दिया है, जिमसें कहा गया है कि उनका खर्च शिल्पा और राज उठाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा,'मैं यह क्लीयर कर देना चाहती हूं कि मैं अपने आप पर निर्भर हूं और खुद का ख्याल रख सकती हूं।' इस तरह से उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब दे दिया है। इसी बातचीत में उनकी तुलना बहन शिल्पा शेट्टी से करने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह हमेशा अपनी बड़ी बहन की तरह बनने की तमन्ना रखती हैं। हालांकि शमिता को बहन से तुलना पर बुरा नहीं लगता, लेकिन वे सोचती हैं कि दो लोगों से जीवन में एक जैसी चीजें पा लेने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। शमिता ने साल 2011 में लंदन से इंटीरियर डिजाइन का कोर्स किया था। फिलहाल वह इंटीरियर डिजाइनर के पेशे में व्यस्त हैं और इसके अलावा कुछ ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी वह नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली Shamita Shetty का करियर रहा फ्लॉप, आज भी है इस बात का अफसोस

सैलून जाने पर किया ट्रोल
हाल ही जब शमिता मुंबई के एक सैलून पहुंची, तो लोगों ने उन पर निशाना साधा। ट्रोल्स ने शमिता को टॉरगेट करते हुए कमेंट्स किए कि उनके जीजू जेल में हैं और वे सैलून जा रही हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाए कि भले ही उनका परिवार मुसीबत में हो, लेकिन उनका सैलून जाना जरूरी है।

बिग बॉस ओटीटी के लिए किया अप्रोच
खबर है कि शमिता को 'बिग बॉस' ओटीटी के लिए सम्पर्क किया गया है। ये शो वूट पर 8 अगस्त से प्रसारित होगा। इसके होस्ट फिल्ममेकर करण जौहर होंगे। इसके नियम टीवी के 'बिग बॉस' से अलग होंगे। दर्शकों को खिलाड़ियों को एलिमिनेट करने का मौका मिलेगा। हालांकि शमिता की एंट्री पर मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : कभी बिग बॉस का हिस्सा रहीं Shamita Shetty बोलीं-मैं इसे नहीं देखती, यह मुझे परेशान करता है

गौरतलब है कि शमिता ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' ( 2000 ) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस मूवी से शमिता को जबरदस्त फेम मिली थी। हालांकि इस सफलता को शमिता दोहरा नहीं सकी और धीेरे-धीरे फिल्मों से दूर होती चली गईं। शमिता ने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में पार्टिसिपेट किया है।