Doordarshan paid tribute to Irrfan Khan
नई दिल्ली। साल 2020 से लोगों को नफरत हो गई है। जहां पूरा देश कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से जूझ रहा है। वहीं 29 और 30 अप्रैल ने कुछ पलों में ही बॉलीवुड के दो चमकते सितारों को अलविदा कह दिया। इऱफान खान ( Irrfan Khan ) और ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) की अचानक से हुई मौत ने सबको हिला कर दिया। सिनेमा जगत से लेकर आम सोशल यूजर्स ने दोनों ही दिग्गज अभिनेताओं को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। इसी बीच दूरदर्शन ( Doordarshan ) से एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल,चैनल दूरदर्शन ने इरफान खान को श्रद्धांजलि ( Tribute To Irrfan Khan ) देते हुए उनके पुराने शो 'श्रीकान्त' ( Shrikant ) को फिर से टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है। शो का समय दोपहर 3:30 रखा है। इस शो ने गुजरे जमाने में दर्शकों का खूब प्यार पाया था। शो श्रीकांत का के निर्देख प्रवीण निस्कोल हैं। इस धारावाहिक की कहानी शरत चंद्र चटर्जी ( Sarat Chandra Chatterjee ) के उपन्यास 'श्रीकान्त' ( Srikanth ) पर आधारित है।
बता दें इरफान खान के इस शो का प्रसारण सन् 1985-1986 में किया गया था। शो में फारुख शेख ( Farooq Sheikh ), सुजाता मेहता ( Sujata Mehta ) और मृणाल कुलकर्णी ( Mrinal Kulkarni ) भी मुख्य किरदार में नज़र आए थे। छोटे पर्दे पर कमाल दिखाने वाले इरफान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत लिया। युवाओं के बीच इरफान अपनी नेचुरल एक्टिंग की वजह से खूब फेमस हैं। यहां तक कि थिएटर में भी कलाकार उन्हें अपना आइडल मानते हैं। आखिरी बार इरफान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखाई दिए थे। जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
Published on:
03 May 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
