9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘डंकी’ ने ‘एनिमल’ को थिएटर से किया गायब, बॉक्स ऑफिस पर खत्म हुआ रणबीर कपूर का खेल!

Dunki Release Effect On Animal: शाहरुख खान की 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस स्थिति में 'एनिमल' की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर कम होने की संभावना है। इसके अलावा, 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म 'सालार' भी रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification
dunki_made_animal_disappear_from_the_theatre_ranbir_kapoor_earning_ended_at_box_office.jpg

'डंकी' को देखने सिनेमाघरों में उमड़ रही दर्शकों की भीड़

Dunki Release Effect On Animal: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धूम मचा रखी है। इस फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार ओपनिंग किया। इतना ही नहीं रिलीज के बाद से लगातार हर दिन फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है। 'एनिमल' वैसे ही विश्वभर में 850 करोड़ तक कमा चुकी है, जैसा कि घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हो चुका है। लेकिन अब 'डंकी' रिलीज होने के बाद इस फिल्म की स्थिति थोड़ी सी कमजोर हो रही है।

'पठान' और 'जवान' के बाद, इस बार शाहरुख खान की 'डंकी' बॉक्स ऑफिस में शानदार कमाई करने के लिए तैयार है। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसके बाद 'एनिमल' की प्रदर्शनी बॉक्स ऑफिस पर कम हो सकती है। 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म 'सालार' भी रिलीज होगी। ऐसे में ‘एनिमल' के पास स्क्रीन्स कम हो जाएंगे और साथ ही लोगों का ध्यान 'डंकी' और 'सालार' की तरफ खिंच जाएगा।

'एनिमल' ने कितने छापे नोट
'एनिमल' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों तक प्रदर्शन किया है, और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस में 526.91 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। यह विश्वभर में 850 करीब कमाई कर चुकी है। लेकिन अब 'डंकी' और 'सालार' जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज के बाद रणबीर कपूर की फिल्म का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा से बचने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने लगाई ये गुहार, सुकेश के बारे में खोला राज

जानिए एडवांस बुकिंग में 'डंकी' और 'सालार' का कलेक्शन
'डंकी' की एडवांस बुकिंग कलेक्शन के अनुसार, फिल्म ने अब तक 12.57 करोड़ रुपए कमाए हैं, इससे स्पष्ट है कि फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग करने का पोटेंशियल रखती है। इसके साथ ही, प्रभास की 'सालार' ने भी एडवांस बुकिंग में 23.74 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की है। अब ऐसे में देखना यह है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।