9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Emergency Vs Azaad: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने पहले वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई, ‘आजाद’ से निकली बहुत आगे

Emergency Vs Azaad Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने वीकेंड में अच्छी कमाई की है। इसने आजाद पर बढ़त बना ली है। चलिए जानते हैं इसने तीसरे दिन कितनी कमाई की।

2 min read
Google source verification
emergency vs azaad box office collection day 3 Kangana Ranaut movie takes lead

Emergency Vs Azaad Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने वीकेंड में अच्छी कमाई की है। पहले वीकेंड में भारतीय बाजार में 10.45 करोड़ की कमाई कर ली है। इसकी के साथ ही इसने अजय देवगन की मूवी आजाद पर बढ़त बना ली है।

इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने वीकएंड का फायदा उठाया। रविवार को इमरजेंसी ने 4.35 करोड़ की कमाई की।रविवार की कमाई मिलाकर इमेरजेंसी का कुल कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपये हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Emergency Vs Azaad: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने ली बढ़त, पिछड़ी ‘आजाद’, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी साल 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने की घटना पर आधारित इस फिल्म का पंजाब में विरोध भी हो रहा है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 विनर Karanveer Mehra ने बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड, सिद्धार्थ शुक्ला से है कनेक्शन

आजाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं बात करें आजाद की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन सिर्फ़ 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने तीसरे दिन 1.83 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ ही इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये का ही हुआ है। इस तरह ये मूवी कंगना रनौत से काफी पिछड़ती दिख रही है।