
इमरान हाशमी ने फैन को दिया शानदार जवाब
Emraan Hashmi News: बॉलीवुड के सुपरस्टार इमरान हाशमी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं वह सलमान खान की 'टाइगर 3' में विलेन बने तो फिल्म इंडस्ट्री में उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की सब बदल गया। अब उनकी नई वेब सीरीज 'शोटाइम' को भी फैंस खूब पसंद कर रह हैं। शनिवार को एक्टर ट्वीटर पर आए और अपने फैंस से बात की। इस दौरान इमरान हाशमी से फैंस ने कई सवाल-जवाब किए। एक यूजर ने पूछा कि सर गर्लफ्रेंड बनाने के लिए क्या करें। इस सवाल का इमरान हाशमी ने शानदार जवाब दिया।
इमरान हाशमी से फैन ने पूछा कि गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं टिप्स दे दो। इमरान ने ट्वीट किया और अपनी पुरानी फिल्मों को देखने के लिए कहा। एक्टर ने कहा- मेरी 2004 से 2010 तक कोई भी फिल्म उठा कर देखो। कुछ टिप्स जरूर मिल जाएंगे। ये एक्टर ने इसलिए कहा क्योंकि उनकी पुरानी फिल्मों में 'मर्डर', 'अक्सर', 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'आवारापन', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'मर्डर 2' शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 9: 'शैतान' का शनिवार को दिखा कहर, वीकेंड पर 100 करोड़ी बनेगी फिल्म
वहीं, एक फैन ने इमरान हाशमी से पूछा, जब वह बड़े हो रहे थे तब उनकी सेलिब्रिटी क्रश कौन थी तो एक्टर ने जवाब दिया- जीनत अमान और मुमताज जी। तभी एक यूजर ने कहा- क्या आप कभी भविष्य में पॉलिटिक्स जॉइन करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा- नहीं, मैं एक्टर ही ठीक हूं।
Published on:
17 Mar 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
