
Emraan Hashmi Birthday: Actor Talk About His Favourite Kiss In Coffee With Karan
Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का आज 44वां जन्मदिन है। बॉलीवुड में अभिनय के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले इमरान फिल्म में अपने किसिंग सीन के लिए खास तौर से जाने जाते हैं। फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के कारण उन्हें 'सीरियल किसर' भी कहा जाता है। इमरान फिल्मों में काफी बोल्ड सीन देते हैं। 'मर्डर', 'मर्डर 2', 'राज 3', 'गैंगस्टर', 'जहर', 'द डर्टी पिक्चर', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'आशिक बनाया आपने' इमरान हाशमी की चर्चित फिल्में हैं।
इमरान हाशमी बना चुके हैं किसिंग रिकॉर्ड
इमरान हाशमी की फिल्मों में किसिंग और रोमांटिक सीन की चर्चा आज भी होती है। उनकी फिल्मों में किसिंग सीन हिट हो चुके हैं। उनके किसिंग सीन ने रिकॉर्ड भी बनाए हैं। फिल्म 'राज 3' में इमरान हाशमी ने एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को 20 मिनट तक किस किया था। इस किसिंग सीन ने रिकॉर्ड बना लिया था।
इमरान हाशमी ने अपने पसंदीदा किस के बारे में की बात
सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने फिल्म में अपने पसंदीदा किसिंग सीन पर कमेंट किया है। इस बात का खुलासा इमरान ने 'कॉफी विद करण' शो में किया था। इमरा ने बेस्ट और बैस्ट किस के बारे में बताया था।
इमरान ने बेस्ट और वर्स्ट किस के बारे में की बात
इमरान ने 'मर्डर 2' में जैकलीन फर्नांडीज के साथ किस को अच्छा बताया। इमरान ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म 'मर्डर' में मल्लिका शेरावत के साथ किस करना पसंद नहीं आया।
इमरान हाशमी की लेटेस्ट फिल्म हुई फ्लॉप
बता दें, इमरान को पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म 'सेल्फी' में दिखाया गया था। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की सेल्फी शाहरुख खान की पठान के सामने हुई बंटाधार
Published on:
24 Mar 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
