
आखिर ऐश्वर्या राय बच्चन इमरान हाशमी से नफरत क्यों करती हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल है। ऐश्वर्या राय भले ही पर्दे पर अब कम ही दिखाई देतीं हैं लेकिन उनको चाहने वालो की संख्या लाखो में है। तो वहीं इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बारें में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सीरियल किसर इमरान हाशमी ने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया था की आज तक ऐश्वर्या उनसे नफरत करती है और उनकी शक्ल तक नहीं देखना चाहती है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। खूबसूरती में जब भी कभी नाम आता है तो पहले नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन ही आती है। वो इतनी खूबसूरत है बिना मेकअप भी वह गजब ढाती हैं नीली आंखें हैं उनकी और चमकती हुई त्वचा उनकी खूबसूरती काबिले तारीफ है। उन्होंने बहुत सी हिट फिल्मों में अभिनय किया अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है। वहीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर इमरान हाशमी से जुड़ा एक किस्सा है जो हम आपसे चर्चा करने वाले हैं।
दरअसल बात 2014 की है जब इमरान हाशमी 'कॉफी विथ करण' शो में गए थे। उनके साथ महेश भट्ट भी गए हुए थे। शो के दौरान दोनों ने 'रैपिड फायर राउंड' गेम भी खेला था। इस गेम के दौरान करण इमरान हाशमी से कुछ चीजों के सामने कुछ नाम बोल रहे थे जिसके जवाब में इमरान को जो भी सबसे पहले दिमाग में आएगीं उसे बोलना था। इसी दौरानल करण जौहर ने प्लास्टिक का नाम लिया जिसके जवाब में इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया। जिसका मतलब ये हुआ की ऐश्वर्या राय सुंदर तो है लेकिन उनकी खूबसूरती असली नहीं है उनकी खूबसूरती प्लास्टिक की तरह दिखावा है।
यह भी पढ़ें: क्यों हुई थी धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की लड़ाई?
इमरान हाशमी के इस जवाब ने ऐश्वर्या के फैंस को बहुत गुस्सा दिलाया था, जिसके बाद उनकी क्लास भी लगा दी थी। इमरान हाशमी को इस मामले को लेकर माफी मांगने पड़ी और अपने बचाव में यह भी कहना पड़ गया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए इस तरह की कोई भी बात नहीं कही।
इस घटना के बाद ऐश्वर्या भी इमरान से काफी चिढ़ गई थी। इमरान हाशमी के इस तरह बोलने पर ऐश्वर्या आग बबूला हो गई थी। बताया जाता है की इसके लिए इमरान ने माफ़ी भी मांगी थी और कहा था उन्होंने शो के दौरान मजाक किया था। इसके लिए ऐश्वर्या को बुरा नहीं मानना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने शाहिद कपूर के किस को बताया बकवास, एक्टर ने दिया करारा जवाब
एक बार ऐश्वर्या ने इमरान के साथ फिल्म मे काम करने के लिए भी मना कर दिया था। खबरों के मुताबिक 2017 में आई फिल्म 'बादशाहो' में ऐश्वर्या राय को इमरान हाशमी के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन ऐश्वर्या ने इमरान का नाम सुनते ही फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद निर्देशक ने फिल्म के लिए एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को यह रोल ऑफर किया था।
एक इंटरव्यू में एश्वर्या राय से जब पूछा गया कि उनके जीवन का सबसे भद्दा और गंदा कमेंट क्या लगा है? तो इसके जवाब में उन्होंने बिना इमरान का नाम लिए जवाब दिया था, 'फेक और प्लास्टिक'। और गौर करने वाली बात ये है कि इमरान और ऐश्वर्या कभी भी साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए।
यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन के दिन पत्नी जया पर फूट पड़ा अमिताभ बच्चन का गुस्सा
Published on:
30 Jan 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
