
emraan hashmi
एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इमरान इस मूवी में एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे है जिस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। इसके बाद उनकी 'मुंबई सागा' फिल्म आएगी। इन भूमिकाओं पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है जब लोग उनसे ऐसे कैरेक्टर निभाते रहने की उम्मीद करते हैं।
विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'फुटपाथ' से अभिनय की शुरुआत करने वाले इमरान ने कहा, ‘लोग हमेशा मुझसे खराब भूमिकाओं की उम्मीद करते हैं। या तो मैं गैंगस्टर होता हूं या हत्या या घोर अपराध करने जैसा कोई काम कर रहा होता हूं। यह छवि बन गई है कि मैं एक संतुलित शख्स का किरदार नहीं निभा सकता। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं यह करूंगा लेकिन इसके लिए दमदार स्टोरी की जरूरत है।'
गौरतलब है कि इमरान ने ‘गैंगस्टर', ‘जन्नत', ‘वो लम्हे' और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' सहित कई हिट फिल्में दीं। इसके बाद उन्होंने लीक से थोड़ा हटते हुए ‘शंघाई', ‘घनचक्कर' और ‘व्हाय चीट इंडिया' जैसी फिल्मों में काम किया हैं।
Published on:
26 Nov 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
