6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

ऐश्वर्या राय से मिलकर इमरान हाशमी मांगना चाहते हैं माफी, सालों पहले एक्टर ने की थी ये गलती

Emraan Hashmi Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ऐश्वर्या राय से माफी मांगना चाहते हैं। इमरान ने एक्ट्रेस को एक बार प्लास्टिक बोल दिया था जिसका उन्हें आज भी पछतावा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jul 13, 2024

Emraan Hashmi Aishwarya Rai

Emraan Hashmi Aishwarya Rai

Emraan Hashmi Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो ऐश्वर्या राय से माफी मांगना चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या को एक बार प्लास्टिक कहकर बुलाया था। इस बात का आज भी उन्हें पछतावा है और वो अब एक्ट्रेस से माफी मांगना चाहते हैं।

इमरान हाशमी- ऐश्वर्या राय से जुड़ा मामला

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी नई वेब सीरीज ‘शो टाइम 2’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच इमरान ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय से जुडे़ मामले पर खुलकर बात की है। आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ के चौथे सीजन के एक एपिसोड में इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कहकर बुलाया था। इसके बाद, इमरान हाशमी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। इमरान हाशमी ने कहा कि मैं बस हैंपर जीतना चाहता था और इसलिए मैनें वो कहा। ऐश्वर्या राय ने कभी इमरान हाशमी के इस स्टेंटमेंट पर सीधेतौर पर रिएक्ट नहीं किया है। साल 2019 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने कहा था कि उनके बारे में सबसे बुरी बात यह कही गई है कि वो फेक और प्लास्टिक हैं।

इमरान हाशमी, ऐश्वर्या से मांगने चाहते हैं माफी

इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बुलाने पर आज भी पछतावा है। उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इमरान ने कहा कि मुझे उस चीज का पछतावा है क्योंकि वो बहुत अप्रिय था। अब लोग बहुत सेंस्टिव हो चुके हैं। लोग सोशल मीडिया पर हर चीज पर नाराज हो जाते हैं। इमरान हाशमी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अगर ऐश्वर्या राय को उनकी बात का बुरा लगा था वो उनसे माफी मांगना चाहेंगे। इमरान ने कहा कि शे के बारे में कहें तो हम गेम खेल रहे थे, वो खेल की स्प्रिट में कहा गया था। इसे गेम के तौर पर ही लिया जाना चाहिए था। शो में ऐसे कई खेल होते थे, लोग पहले इतने संवेदनशील नहीं हुआ करते थे।