8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दूसरी बेटी होने के बाद ही अलग हो गए थे ईशा-भरत! तलाक की असली वजह का हुआ खुलासा

Esha Deol Divorce: एक्ट्रेस ईशा देओल पति भरत तख्तानी से तलाक ले रही हैं। 11 साल की शादी के बाद अलग होने की असली वजह अब सामने आई है...

2 min read
Google source verification
esha_deol_revealed_big_secret_of_divorce_bharat_felt_neglected_after_second_daughter_he_irritated_daily.jpg

ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की असली वजह आई सामने?

Esha Deol And Bharat Takhtani: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेद्र की बेटी ईशा देओल का पति भरत से तलाक हो रहा है। कपल की 2 बेटियां हैं एक राध्या और मिराया। ईशा और भरत के तलाक की खबर मंगलवार को कफर्म हुई है। ऐसे में अब अलग होने की असली वजह सामने आ गई है। खुद ईशा ने बड़ा राज खोला है उन्होंने कहां ये काफी समय से चल रहा था। पति भरत मुझसे काफी समय से दूर-दूर रह रहे थे।

...तो इस वजह से हुए ईशा-भरत अलग? (Esha Deol And Bharat Takhtani Divorce)
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए तलाक पर मुहर लगाई है। अब दोनों की तलाक की वजह हर कोई ढूंढ रहा है। तो बता देंस इससे पहले भी एक बार उनके रिश्ते में दिक्कतें आई थी। इसके बारे में खुद ईशा ने अपनी किताब अम्मा मिया में लिखा था।

ईशा ने बताया था कि दूसरी बेटी मिराया के जन्म के बाद पति भरत नेगलेक्टेड फील करने लगे थे। वो मुझसे दूर-दूर रहने लगे थे। वो हर बात पर चिढ़ जाते थे। उन्हें लगता खा कि मैं उनपर ध्यान नहीं दे रही हूं। पति का कहना था कि, ईशा उनकी छोटी-छोटी चीजे भूल जाया करती थी। उनकी शर्ट प्रेस नहीं है, टूथब्रश नहीं हैं ये सब एक पत्नी कैसे भूल सकती है।

ईशा समझ गई थी कुछ गलत हो रहा है
ईशा ने कहा था भरत ऐसे इंसान हैं जिन्हें ज्यादा कुछ नहीं चाहिए और अगर मैं उनकी तरफ ध्यान नहीं दे पा रही हूं, तो जरूर कुछ खराब हो रहा है। इसे मैंंने जल्द ठीक किया। फिर हम बाहर घूमने जाने लगे। क्वालिटी टाइम बिताने लगे। जिससे फिर धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। पर एक बार फिर कहा जा रहा है कि दोनों में दूरियां उसी समय से थी जो दोनों मिलकर ठीक नहीं कर पाए और अब तलाक ले रहे हैं।