
Rohan Shah
सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' में काम कर चुके रोशन शाह अब विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' में नजर आने वाले हैं। इसमें हिना खान के साथ उन्होंने पहली बार काम किया है। रोहन इस मूवी एक ऐसे सिरफिरे आशिक का रोल अदा किया है जोकि हैकर है। रोहन ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म और कॅरियर को लेकर बातचीत की है।
विक्रम भट्ट से बहुत सीखा
रोहन ने कहा कि विक्रम सर के साथ काम करने के दौरान बहुत सीखने को मिला। उनको पता है कि एक शॉट में कितना चाहिए। वे बहुत ही सपोर्ट पर्सन हैं और उनके साथ काम करके मजा आया। हिना के बारे में उन्होंने बताया कि वह बहुत ही प्रोफेशनल है।
हैकर के किरदार में आएंगे नजर
'हैक्ड' थ्रिलर मूवी है जो एक 19 साल के लड़के की कहानी है। लड़का एक हैकर है और अपने इस टैलेंट का गलत इस्तेमाल करता है। वह लड़कियों का सारा डेटा हैक कर उसे अपने जाल में फंसा लेता है और इसी क्रम में उसके सामने हिना यानी सैम आती हैं। सैम से से प्यार होता है। फिर ऐसा होता कि अपनी प्रेमिका का फोन हैक कर वह सबकुछ इंटरनेट पर वायरल करने लगता है।
वेब सीरीज में कर चुके है काम
पांच वेब सीरीज में काम कर चुके रोहन ने कहा कि इन दिनों वेब का चलन काफी जोरों पर है। कंटेंट जितना बढ़िया होगा दर्शक उसको उतना ही पसंद करेंगे। यह बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म हैं जहां हर कोई अपना टैलेंट को दिखा सकता है। इसे कई नए स्टार्स को परर्फाम करने मौका मिल रहा है। एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के लिए यह अच्छा मीडियम है।
मेरा प्यार एक्टिंग ही रहेगा
6 साल की उम्र से एक्टिंग करने वाले रोहन ने दो साल पहले खुदा का प्रोडक्शन हाउस खोला। इसमें उन्होंने कोपरेट, ऐड और म्यूजिक वीडियो को प्रोड्यूस किया है। उनको सेट पर ही रहना ज्यादा अच्छा लगता है। मुझे डायरेक्शन और प्रोड्यूस करना अच्छा लगता है लेकिन मेरा प्यार एक्टिंग ही रहेगा। रोहन ने कहा कि मुझे मौका मिलता है तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को डायरेक्ट करना चाहेंगे। क्योंकि वे बेहतरीन कलाकार है। इंडस्ट्री में आए बदला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले आज कई प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर है। अगर आपके पास टैलेंट हैं तो आज काम की कोई कम नहीं है।
Published on:
30 Jan 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
