scriptफेमस डायरेक्टर मोहन भाकरी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम | Famous director Mohan Bhakri passed away, film industry mourns | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस डायरेक्टर मोहन भाकरी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Mohan Bhakri Passed Away: फेमस डायरेक्टर मोहन भाकरी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हॉरर फिल्में दीं।

मुंबईApr 19, 2024 / 02:28 pm

Priyanka Dagar

फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का निधन

Mohan Bhakri Passed Away: बॉलीवुड के डायरेक्टर मोहन भाकरी का 18 अप्रैल गुरुवार को निधन हो गया है। मोहन भाकरी ने पंजाबी फिल्मों में भी अपनी अहम भूमिका अदा की थी। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे मोहन भाकरी के अचानक जाने से उनके फैंस काफी दुखी है। मोहन भाकरी के निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है।

मोहन भाकरी का निधन (Mohan Bhakri Passed Away)

मोहन भाकरी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। मोहन ने कई हॉरर फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने राज बब्बर, दारा सिंह, सुनील धवन, सलमा आगा और किरण कुमार समेत जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें

फेमस यूट्यूबर की बिल्डिंग से कूदकर मौत, 29 साल की उम्र में की आत्महत्या

मोहन भाकरी ने बॉलीवुड को कई हॉरर फिल्में दी। फिल्म ‘चीख’ (1985), अप्राधि कौन? (1982), खूनी महल (1987), कब्रिस्तान (1988), पड़ोसी की बीवी (1988), खूनी मुर्दा (1989), अमावस की रात (1990), रूहानी ताकत (1991), इंसान बना शैतान (1992), पांच फौलादी (1988), दो मदारी (1983), मौला जट (1990) और अपराधी कौन (2000) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्टर किया था।

Home / Entertainment / Bollywood / फेमस डायरेक्टर मोहन भाकरी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो