7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान, बस रह गई यादें

ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब हमारे बीच नहीं रहे, जिसकी खबर ने उनके फैंस को अंदर तक झंझोर दिया है, लेकिन उनके वो गाने हमेशा उनको जिंदा रखेंगे, जिन्होंने उनको इस मुकाम तक पहुंचा था.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 30, 2022

Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान

Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान

पंजाबी सिंगर और ग्लोबल लेवल तक अपना नाम बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बीते रविवार गोली मार कर हत्या कर दी गई. उनकी मौत की खबर से पंजाबी इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड से लेकर उनके तमाम फैंस तक कोई सदमे में है. खबरों की माने तो शनिवार को सिंगर मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था, जिसके बाद कल उनकी हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला बेहद ही शानदार औक दमगार सिंगर थे, जिनके गानों को इंटरनेशनल लेवल पर सुना और पसंद किया जाता था. उनके नाम की पहचान ग्लोबल एक्स आर्टिस्ट के तौर पर है.

उनका आखिर गाना ‘द लास्ट राइड' (The Last Ride) , जो हाल में रिलीज हुआ था. गाने को काफी पसंद किया गया था. इस गाने के बोल फैंस को रह-रह कर उनकी याद दिला रहा है. इसके अलावा भी सिद्धू मूसेवाला की ऐसे कई बड़े हिट गाने थे, जिन्होंने उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई है. आज हम आपको उनके इन गानों कि लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जो आज भी लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला की देशभर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. इतना ही नहीं उनको इंस्टाग्राम पर करीबन 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा


सिद्धू मूसेवाला के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री थी, लेकिन वो गायक बनना चाहते थे. उन्हों ने अपने करियर की शुरुआत एक लिरिक्स राइटर के तौर पर की थी. सबसे पहले उन्होंने 'License' गाने के लिरिक्स लिखे थे, जिसको काफी पसंद भी किया गया था. इसके बाद ने कई गानें लिखे और गाए, लेकिन उनको असली पहचान 'So High' गाने से मिली. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपना पहली एल्बम 'PBX 1' रिलीज की, जिसने फैंस के बीच धूम मचा दी. फिर उन्होंने कभी पीछ मूडकर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए.


29 साल के सिद्धू मूसेवाला ने 'Toochna', 'Dollar', 'Famous', 'Badfella', 'Jatt Da Muqabala', 'Devil', 'I’m Better Now', 'It’s All About You' जैसे गाने में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू दिखाया है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. उनका जन्म 17 जून 1993 को हुआ था. वो मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. इसलिए ही वो हमेशा अपने नाम के साथ अपने गांव का नाम भी जोड़ी करती थे. उनकी मां गांव की सरपंच थीं. हाल में सिद्धू मूसेवाला का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शो होने वाला था, जो अब हमेशा के लिए अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें: इसलिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ सकती है Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा'!