scriptFamous Stars Of Bollywood Who Died Very poor financial condition | बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां जो नहीं संभाल पाई शोहरत, कोई इश्क में हुआ बर्बाद तो किसी की नशे में डूबने से हुई मौत | Patrika News

बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां जो नहीं संभाल पाई शोहरत, कोई इश्क में हुआ बर्बाद तो किसी की नशे में डूबने से हुई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2021 02:06:21 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का अंत हुआ बेहद ही बुरा किसी की पैसों की तंगी से मौत तो किसी का नशा बना मौत की वजह

Bollywood Stars Who Died Very Bad Condition
Bollywood Stars Who Died Very Bad Condition

नई दिल्ली। बॉलीवुड में चमकते सितारों की चकाचौंध की पूरी दुनिया कायल होती है। लेकिन जब इन्हीं सितारें के दिन गर्दिश में होते हैं तो इनसे बुरा दिन भी शायद किसी का होता होगा। मुबंई की मायानगरी जब सितारों को सर-आंखों पर बैठाती है तो वह बेहद खूबसूरत नज़र आती है लेकिन जब उन्ही के बुरे दिन आते हैं तो एक-एक सांस के लिए उन्ही सितारों को तड़पाने लगती है। कुछ सितारे तो ऐसे भी हुए हैं कि जब उनकी चमक फीकी पड़ी तो स्टारडम के साथ-साथ शोहरत भी खत्म हो गई और वे गुमनामी के अंधेरे में इस तरसे गायब हुए कि एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए। ऐसे ही बॉलीवुड के गुमनाम सितारों के विषय में आज बात करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.