नई दिल्लीPublished: Sep 14, 2021 02:06:21 pm
Pratibha Tripathi
बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का अंत हुआ बेहद ही बुरा किसी की पैसों की तंगी से मौत तो किसी का नशा बना मौत की वजह
नई दिल्ली। बॉलीवुड में चमकते सितारों की चकाचौंध की पूरी दुनिया कायल होती है। लेकिन जब इन्हीं सितारें के दिन गर्दिश में होते हैं तो इनसे बुरा दिन भी शायद किसी का होता होगा। मुबंई की मायानगरी जब सितारों को सर-आंखों पर बैठाती है तो वह बेहद खूबसूरत नज़र आती है लेकिन जब उन्ही के बुरे दिन आते हैं तो एक-एक सांस के लिए उन्ही सितारों को तड़पाने लगती है। कुछ सितारे तो ऐसे भी हुए हैं कि जब उनकी चमक फीकी पड़ी तो स्टारडम के साथ-साथ शोहरत भी खत्म हो गई और वे गुमनामी के अंधेरे में इस तरसे गायब हुए कि एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए। ऐसे ही बॉलीवुड के गुमनाम सितारों के विषय में आज बात करते हैं।