
fanney khan shammi kapoor remake bada pe sitare song anil kapoor dance
बॅालीवुड स्टार अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। साथ फिल्म फन्ने खां के ट्रेलर को भी काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। इसी के साथ फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। बता दें शम्मी कपूर की फिल्म 'प्रिंस' के गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' को रीक्रिएट किया जा रहा है। इतना ही नहीं गाने में वीडियो में हमें अनिल कपूर नजर आएंगे।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
खास बात यह है कि इस गाने के वास्तविक म्यूजिक और लिरिक्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। रीक्रिएटेड वर्जन में सिर्फ शम्मी कपूर की जगह अनिल कपूर होंगे इसके अलावा गाने वाले गायक की आवाज नई होगी। बता दें इस गाने को लैजेंड्री सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया था और इसे शम्मी कपूर व वैजंतीमाला पर फिल्माया गया था। फिल्म फन्ने खां के इस रीक्रिएटेड गाने में अनिल कपूर शम्मी के कुछ आइकॉनिक डांन्स मूव्स करते दिखेंगे।
गौरतलब है कि फिल्म फन्ने खां का निर्देशक अतुल मांजरेकर ने किया है। हाल में उनसे बातचीत के दौरान फिल्म को लेकर कई बातों का खुलासा हुआ। इस फिल्म में अनिल का किरदार एक ऑर्केस्ट्रा सिंगर का है। एक ऐसा शख्स जो मोहम्मद रफी और शम्मी कपूर को भगवान की तरह पूजता है। अतुल ने कहा कि, 'यह उनका फेवरेट गाना है।
आपको गाने के वीडियो में अनिल कपूर शम्मी कपूर के कुछ खास डांस मूव्स करते नजर आएंगे।' बता दें फन्ने खां एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है।
Published on:
20 Jul 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
