31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैंस पर छाया नम्रता मल्ला का खुमार, अक्षरा सिंह को छोड़ा पीछे

Viral videos: (Bhojpuri Cinema) भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) इन दिनों ट्रेंडिंग पर हैं। नम्रता मल्ला और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) दोनों ही भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। दोनों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। जहां एक ओर नम्रता मल्ला का आइटम सॉन्ग रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हैं। तो वही दूसरी और अक्षरा सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
namrataaksharamain.jpg

Namrata Malla and Akshara Singh

Bhojpuri Cinema : भजपुरी सिनेमा अपना नाम कर चुकी नम्रता माला (namrata malla) ने हाल ही में एक पोस्ट करके अपने फैंस को दी एक खुशखबरी। नम्रता मल्ला ने बताया कि उनका और पवन सिंह (pawan singh) का गाना 'लाल घाघरा' (Lal Ghaghra) अभी भी टॉप ट्रेंडिंग 5 की लिस्ट में शामिल है। नम्रता और पवन सिंह का यह सुपरहिट सॉन्ग को अबतक 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है। सोशल मीडिया पर नम्रता का यह सॉन्ग काफी ट्रेंड कर रहा है।

नम्रता मल्ला का सॉन्ग: नम्रता मल्ला (namrata malla) का एक और सॉन्ग काफी ट्रेंड में है। भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और नम्रता मल्ला का सॉन्ग। अभी हाल ही में खेसरी लाल यादव (khesari lal yadav) और नम्रता का सॉन्ग 'तबला'(tabla song) रिलीज हुआ था जो लगातार पवन सिंह और नम्रता के गाने लाल घाघरा (laal ghaghra song) को अच्छी खासी टक्कर दे रहा है।

नम्रता के दोनों सॉन्ग हुए हिट: वैसे देखा जाए तो नम्रता मल्ला, पवन सिंह (pawan singh)और खेसरी लाल यादव (khesari lal yadav) के लिए लकी चार्म से कम नहीं साबित हो रही हैं। क्योंकि नम्रता के दोनों ही गाने सुपरहिट जा रहे हैं। जहां एक ओर पवन सिंह का गाना टॉप फाइव पर है, तो वहीं खेसारी लाल यादव का गाना नंबर चार पर अपनी जगह लगातार बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : एक्टर विक्रम गोखले पुणे में अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

भोजपुरी क्वीन (bhojpuri queen) अक्षरा सिंह की बात करें तो (Akshara Singh) उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म के सेट से एक वीडियो बनाया था जिसको अक्षरा ने इंस्टाग्राम (akshara singh instagram) पर पोस्ट किया है।इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं। अक्षरा के शेयर किए हुए इस वीडियो को अबतक 25371 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस को अक्षरा का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें : हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की प्री-वेडिंग की शुरुआत, देखें तस्वीरें