
Salman Khan Faraaz Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर फराज खान इस वक्त जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। उनकी हालत नाजक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती हैं। फराज खान को फिल्म मेहंदी से काफी पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आई थीं।
फराज खान की हालत नाजुक
फराज के भाई फहमान खान ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, 'उन्हें बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टर्स उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बुखार के साथ उनके दिमाग और सीने में इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हैं।' हाल ही में जब सलमान खान को फराज की इस स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी आर्थिक मदद करते हुए उनके अस्पताल के बिल भरे थे। इसी बारे में बात करते हुए फहमान ने सलमान का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने उनकी लंबी उम्र की भी कामना की। फहमान ने कहा, 'हम सलमान खान के हमेशा आभारी रहेंगे। भगवान उन्हें आशीर्वाद और लंबी उम्र दे।'
कश्मीरा ने की सलमान खान की तारीफ
बता दें कि एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सलमान खान द्वारा फराज की मदद की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ की। कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज़ और उनके मेडिकल बिल का केयर करने के लिए शुक्रिया। फरेब गेम के एक्टर फराज़ ख़ान की स्थिती नाजुक है और सलमान ख़ान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है। मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी। अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है। मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं।'
View this post on InstagramA post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on
वहीं, एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर फराज खान की स्थिति के बारे में बताया था। एक्टर के पास इलाज के पैसे नहीं थे। जिसके बाद पूजा भट्ट ने एक ट्वीट करते हुए लोगों से मदद की मांग की थी। पूजा ने लिखा, 'यदि संभव हो तो प्लीज शेयर और कॉन्ट्रिब्यूट करें। आपमें से कोई करता है तो एहसानमंद रहूंगी।'
Published on:
17 Oct 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
