18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फराह खान ने नौ साल छोटे शिरीष कुंदर से किया है निकाह, धर्म और उम्र की नहीं की परवाह

फराह खान और शिरीष कुंदर की लव स्टोरी है काफी दिलचस्प शिरीष कुंदर को फराह खान (Farah Khan) पर क्रश

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Jan 08, 2021

farah_khan_shirish_kunder.jpg

Farah Khan Shirish Kunder

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सफल डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान 9 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन (Farah Khan Birthday) मना रही हैं। 9 जनवरी 1965 को मुंबई में जन्मीं फराह 100 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। साथ ही, उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनका ये सफर आसान नहीं था। इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। फराह प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं। फराह ने अपने से नौ साल छोटे शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) से शादी की है। ऐसे में हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं-

पुलिस स्टेशन में पेशी के बाद Kangana Ranaut बोलीं- राष्ट्रभक्त हैं तो अकेले लड़ना होगा

फराह शिरीष कुंदर से उम्र में नौ साल बड़ी हैं। एक इंटरव्यू में खुद फराह ने शिरीष के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट से शुरू हुई थी। शिरीष को फराह काफी पसंद थीं। ऐसे में जब उन्हें फिल्म के लिए एडिटर के लिए जॉब ऑफर हुई तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। इस काम के लिए उन्हें पैसे भी कम दिए गए थे। लेकिन उन्होंने फराह के लिए इस फिल्म में काम किया।

फराह ने बताया था कि शिरीष उन्हें मन ही मन काफी पसंद करते थे। लेकिन इस बारे में उन्हें नहीं पता था। शिरीष फराह के लिए सीरियस थे। वो उनके साथ टाइमपास नहीं करना चाहते थे। वो चाहते थे कि फराह उनसे शादी कर लें। दोनों ने एक-दूसरे को सात महीने तक डेट किया था। प्रपोजल के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया था कि शिरीष ने उनसे कहा था, 'डार्लिंग अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती तो चली जाओ। मैं तुम्हें सिर्फ देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। अगर तुम सीरियस हो और हम शादी करने जा रहे हैं तो ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे'।

रेखा के साथ अफेयर के सवाल पर भड़के उठे थे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन पर निकाला अपना सारा गुस्सा!

इस बारे में फराह ने काफी सोचा और उसके बाद हां कर दी। दोनों ने साल 2004 में शादी की। दोनों ने पहले साउथ इंडियन में शादी की और फिर निकाह किया। फराह और शिरीष के तीन बच्चे हैं। जिनका नाम जार, दीवा और आन्या है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग