
,
मुंबई। बॉलीवुड और फैशन का नाता काफी नजदीकी है। जो फैशन मूवीज में स्टार्स फ्लॉन्ट करते हैं, उन्हें फैंस फॉलो करते हैं। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है। कई मूवीज में स्टार्स ने ऐसा फैशन दिखाया कि देखने वालों ने सिर पकड़ लिया। आइए आपको ऐसी ही मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनमें सितारों ने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल अपनाया जिसे देख फैंस हंसे बिना नहीं रह सके-
सलमान खान - जुडवां और तेरे नाम
सलमान खान ने वैसे तो अपनी मूवीज में अपनाए फैशन से फैंस के फैशन स्टाइल को खूब प्रभावित किया है, लेकिन उनकी मूवीज 'जुडवां' और 'तेरे नाम' में किए गए कुछ फैशन स्टाइल अजीब लगे। 'तेरे नाम' मूवी में सलमान ने जो हेयर स्टाइल बनाया, उसे देखकर हंसी छूट जाती है। इसके अलावा फिल्म 'जुडवां' में एक्टर क्राप्ड गंजी के साथ लैदर पैंट और गोल्डन कलर की बेल्ट के साथ नजर आए। इस फैशन स्टाइल को देख हंसे बिना नहीं रहा जा सकता।
शाहरुख खान - डुप्लीकेट
शाहरुख खान ने अपने फैंस को कई नए फैशन स्टाइल दिए हैं। उनकी मूवीज में पहने गए उनके कपड़ों के स्टाइल को लोग आज भी फॉलो करते हैं। हालांकि उनकी मूवी 'डुप्लीकेट' में एक्टर ने जो फैशन का कबाड़ा किया, वो हंसने को मजबूर करता है। इस मूवी में एक्टर ने चिता प्रिंट के साथ लैदर की डंगरी पहनी और उस पर गले में लम्बा नेकलेस! कौन करता है ऐसा?
आमिर खान - रंगीला
फिल्म 'रंगीला' में आमिर खान का किरदार फिल्म के टाइटल के अनुसार ही था, लेकिन उनकी पूरी येलो ड्रेस फैंस पचा नहीं पाए। मूवी में इस ड्रेस को खूब दिखाया गया।
अक्षय कुमार - कमबख्त इश्क
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'कमबख्त इश्क' में टाइट स्कॉर्फ, अजीबोगरीब जैकेट और लॉन्ग पैंट्स कई सीन्स में पहनी। शायद नया फैशन ट्रेंड शुरू करना चाहते थे 'खिलाड़ी कुमार'। लेकिन उनका ये अफलातून स्टाइल फैंस को पसंद नहीं आया।
शाहिद कपूर - किस्मत कनेक्शन
फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' में शाहिद कपूर ने सॉन्ग 'मूव योर बॉडी नाउ' में सैटिन शर्ट और पैंट का मिश्रण ट्राई किया। साथ में उनकी ड्रेस पर तीन सैटिन टाई देखकर दिमाग का दही होना लाजिमी सा है।
आमिर खान - सीक्रेट सुपरस्टार
आमिर खान की एक और मूवी इस लिस्ट में शामिल है, जिसमें एक्टर ने नया फैशन देने के चक्कर में फैंस को सिर पकड़ने को मजबूर कर दिया। इस मूवी में एक्टर ने टाइट फिट जिंस, गोल्डन कलर की डिजाइन के साथ कुछ और तामझाम जैकेट पर सजा लिए। किरदार के हिसाब से भले ही ये आउटफिट निर्माताओं को पसंद आया हो, लेकिन आमिर के फैंस उनसे कुछ ज्यादा की उम्मीद करते हैं।
अक्षय-सैफ-करीना - टशन
'टशन' मूवी में अक्षय कुमार, करीना कपूर और सैफ अली खान एक गाने में अतरंगी अंदाज में पेश आए। इस मूवी के सॉन्ग 'दिल डांस मारे' में तीनों स्टार्स अजीबोगरीब कलर, आउटफिट, हेयर कलर और अंदाज में नजर आए, जिसे देख माथा ठनकना वाजिब ही कहा जाएगा। ये फैशन और इस अंदाज में ये सितारे फिर कभी नजर नहीं आए।
हनी सिंह -एक्सपोज
रैपर यो यो हनी सिंह की गाने, उनका स्टाइल, हेयर स्टाइल, आउटफिट कई लोगों को पसंद आते हैं। फैंस उनकी स्टाइल को कॉपी करने में प्राउड भी फील करते हैं। हालांकि रैपर ने फिल्म 'एक्सपोज' में बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रहे प्राण साहब को कॉपी करने की कोशिश, तो की लेकिन चूक गए। उनका ये स्टाइल न तो प्राण साहब जैसा लगा और न ही फॉलो करने लायक।
Published on:
20 Aug 2021 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
